Get App

Buzzing Stocks: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज से लेकर एक्शन कंस्ट्रक्शन तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 10 सितंबर को तेजी के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 52 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 9:08 AM
Buzzing Stocks: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज से लेकर एक्शन कंस्ट्रक्शन तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: लेमन ट्री ने नासिक में एक प्रॉपर्टी के लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किया है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 10 सितंबर को तेजी के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 52 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में रेलिगेयर एंटरप्राइजेज से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा और फीनिक्स मिल्स तक शामिल हैं।

1. रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने डाबर समूह के बर्मन के खिलाफ झूठे मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए कार्यकारी अध्यक्ष रश्मि सलूजा, समूह सीएफओ नितिन अग्रवाल और समूह जनरल काउंसल निशांत सिंघल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

2. जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services)

कंपनी ने HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। कंपनी HDFC एर्गो को जैगल प्रोपेल रिवॉर्ड प्लेटफ़ॉर्म (चैनल रिवॉर्ड और मान्यता) मुहैया कराएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें