Buzzing Stocks: टाटा कम्युनिकेशंस से लेकर मझगांव डॉक तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 22 मार्च को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 23 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है
Buzzing Stocks: क्रॉम्पटन ग्रीव्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 68.67 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है
Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 22 मार्च को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 23 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में टाटा कम्युनिकेशंस से लेकर मझगांव डाक तक शामिल हैं-
1. IT कंपनियों के शेयरों पर रहेगा दबाव!
दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी एक्सेंचर (Accenture) वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने रेवेन्यू अनुमान को पहले के 2-5 प्रतिशत से घटाकर 1-3 प्रतिशत कर दिया। कंपनी ने कहा कि आर्थिक अनिश्चितता के कारण क्लाइंट्स अब परामर्श सेवाओं पर कम खर्च कर रहे हैं। इसका असर आज आईटी कंपनियों के स्टॉक्स पर देखने को मिलेगा।
2. टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications)
कंपनी अपने नए डिजिटल सर्विस बिजनेस को अलग कर 'नोवामेश (Novamesh)' से एक नई पूर्व स्वामित्व वाली कंपनी बना रही है। नई कंपनी को 458 करोड़ रुपये में पूरा बिजनेस ट्रांसफर करने के लिए इसे अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मंजूरी मिल गई है।
3. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders)
मुंबई पोर्ट अथॉरिटी (MBPA) ने कंपनी को 14.55 एकड़ जमीन और इमारतें (कार्यशाला भूमि और क्लार्क बेसिन) आवंटित की हैं। ये प्रॉपर्टी MDL मुंबई यार्ड से सटे हैं। मझगांव डॉक को ये प्रॉपर्टी 29 साल के लीज पर आवंटित हुई है, जो 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2053 तक प्रभावी होगा। इसका कुल आवंटन लागत 354 करोड़ रुपये है।
4. लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels)
कंपनी ने झारखंड के रांची में एक नई होटल प्रॉपर्टी के लिए फ्रेंचाइजी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस होटल प्रॉपर्टी के वित्त वर्ष 2025 में खुलने की उम्मीद है।
5. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency)
कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 24,200 करोड़ रुपये तक के कर्ज जुटाने के लिए उसके बोर्ड की 28 मार्च को बैठक होगी। कंपनी ने बताया कि बॉन्ड, टर्म लोन, कमर्शियल पेपर आदि जारी करके यह राशि जुटाएगी।
6. लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro)
देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 27 मार्च को होगी। इस बैठमें डेट इश्यू के साथ फंड जुटाने के लिए मंजूरी मांगी जाएगी।
7. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)
मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ने अपने VIDA V1 प्रो-इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए VIDA एडवांटेज पैकेज लॉन्च किया है। VID एडवांटेज पैकेज ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की प्रक्रिया को रेशानी मुक्त बनाकर उन्हें मानसिक शांति मुहैया कराती है।
कंपनी को असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 68.67 करोड़ रुपये (57.13 करोड़ रुपये का टैक्स और 11.54 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल) के टैक्स डिमांड का नोटिस मिला है। वित्तीय स्थिति पर इसका प्रभाव 54 करोड़ रुपये है।
महिंद्रा समूह की इस कंपनी ने बेंगलुरु साउथ में एक आवासीय परियोजना, महिंद्रा जेन लॉन्च की है। यह परियोजना कर्नाटक रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के साथ पंजीकृत है।
10. विप्रो (Wipro)
विप्रो की सहायक कंपनी, विप्रो आईटी सर्विसेज LLC ने जनरल मोटर्स और मैग्ना इंटरनेशनल के साथ एक समझौता के तहत एक नई कंपनी, SDVerse LLC के गठन का ऐलान किया है। यह ट्रांजैक्शन 20 मार्च को पूरा हुआ।