Dividend Stocks: हर शेयर पर 94 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, अबतक का सबसे अधिक, चेक करें रिकॉर्ड डेट

टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड (TVS Holdings Ltd) के बोर्ड ने आज 21 मार्च को हुई बैठक में शेयरधारकों को प्रति शेयर 94 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने के फैसले को मंजूरी दी। टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड, टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड जैसे शेयरों की प्रमोटर कंपनी है। TVS होल्डिंग्स के करीब 2.02 करोड़ इक्विटी शेयरों का फेस वैल्यू 5 रुपये है

अपडेटेड Mar 21, 2024 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
TVS होल्डिंग्स ने पिछले एक साल में निवेशकों को 125.56% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

Dividend Stocks: टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड (TVS Holdings Ltd) के बोर्ड ने आज 21 मार्च को हुई बैठक में शेयरधारकों को प्रति शेयर 94 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने के फैसले को मंजूरी दी। टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड, टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड जैसे शेयरों की प्रमोटर कंपनी है। TVS होल्डिंग्स के करीब 2.02 करोड़ इक्विटी शेयरों का फेस वैल्यू 5 रुपये है। ऐसे में कंपनी अपने फेसवैल्यू से करीब 1,880% अधिक राशि डिविडेंड के रूप में बांटने वाली है। इस डिविडेंड भुगतान के लिए, कंपनी कुल करीब 190 करोड़ की राशि खर्च करेगी।

TVS होल्डिंग्स ने बताया कि डिविडेंड के उद्देश्य से योग्य शेयरधारकों की पहचान करने के लिए 2 अप्रैल 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।

डिविडेंड के मामले में यह कंपनी की ओर से घोषित की गई अबतक की सबसे अधिक राशि है। इससे पहले मार्च 2022 में इसने डिविडेंड के तौर पर प्रति शेयर 44 रुपये का भुगतान किया था। वहीं पिछले साल फरवरी में प्रति शेयर 59 रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया गया था।


NCD से जुटाएगी 650 करोड़

इसके अलावा, बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करके 650 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने की योजना को भी मंजूरी दी।

TVS होल्डिंग्स एक होल्डिंग कंपनी के रूप में काम करती है। इसकी सहायक कंपनियां मोटरसाइकिल, स्कूटर, ऑटो कंपोनेंट्स और कंप्यूटर पेरिफेरल्स बनाती हैं। यह हैवी कमर्शियल वाहनों, पैसेंजर कारों, फाइनेंस और बीमा के डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार में लगी हुई है। दिसंबर तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार TVS होल्डिंग्स, के पास TVS मोटर में 50% हिस्सेदारी है।

इस बीच, TVS होल्डिंग्स के शेयर गुरुवार को 2.07 फीसदी की तेजी के साथ 8,110.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 12.97 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 125.56% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- Avenue Supermarts शेयर में आ सकती है और 26% की तेजी, CLSA ने 'बाय' रेटिंग के साथ जताई क्या उम्मीद

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 21, 2024 4:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।