Credit Cards

Avenue Supermarts शेयर में आ सकती है और 26% की तेजी, CLSA ने 'बाय' रेटिंग के साथ जताई क्या उम्मीद

Avenue Supermarts Share Price: पिछले एक साल में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में करीब 21 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.65 प्रतिशत और पब्लिक की 25.35 प्रतिशत थी। एवेन्यू सुपरमार्ट्स, राधाकिशन दमानी की कंपनी है। यह सुपरमार्ट हाइपरमार्केट चेन D-Mart को ऑपरेट करती है

अपडेटेड Mar 21, 2024 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मार्केट कैप 2.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Avenue Supermarts Share Price: राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में अभी और 26 प्रतिशत का उछाल आ सकता है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म CLSA की ओर से मिला है। एवेन्यू सुपरमार्ट हाइपरमार्केट चेन D-Mart को ऑपरेट करती है। CLSA ने एवेन्यू सुपरमार्ट के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 5,107 रुपये प्रति शेयर सेट किया है। यह शेयर के 20 मार्च को बीएसई पर बंद भाव 4054.50 रुपये से करीब 26 प्रतिशत ज्यादा है।

CLSA को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2034 तक डी-मार्ट के स्टोर मौजूदा संख्या 341 से तीन गुना हो जाएंगे क्योंकि डी-मार्ट नए राज्यों में तो एंट्री कर ही रही है, साथ ही उन राज्यों में भी अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रही है, जहां यह पहले से है।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर की चाल


21 मार्च को Avenue Supermarts के शेयर हरे निशान में हैं। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 4105 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में इसने पिछले बंद भाव से 4.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 4237 रुपये का हाई छुआ। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2.6 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4161.25 रुपये पर सेटल हुआ।

शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 4,865.40 रुपये है। पिछले एक साल में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में करीब 21 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मार्केट कैप, बीएसई के मुताबिक वर्तमान में 2.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

26 में से 11 एनालिस्ट ने दी 'बाय' रेटिंग

राधाकिशन दमानी और उनके परिवार की ओर से प्रमोटेड डी-मार्ट महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान में बेसिक होम और पर्सनल प्रोडक्ट्स की खुदरा बिक्री करती है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स स्टॉक पर नजर रखने वाले 26 एनालिस्ट्स में से 11 ने 'बाय' रेटिंग दी है। 6 ने शेयर को 'होल्ड करने' की सलाह दी है, जबकि 9 एनालिस्ट्स ने 'सेल' रेटिंग दी है।

R Systems International: सालभर में शेयर ने दिया 78% रिटर्न, 3 महीने में दूसरी बार मिल रहा इंटरिम डिविडेंड

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 21, 2024 10:13 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।