AI Stocks: यह अमेरिकी कंपनी भी अब बनाएगी AI चिप, शेयर 20% उछले, एनवीडिया को देगी टक्कर

Qualcomm Share Price: अमेरिकी की दिग्गज टेक कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) के शेयरों में सोमवार 27 अक्टूबर को भारी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 20% से भी अधिक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी AI चिप्स और डेटा सेंटर बाजार में उतर रही है। इस कदम सेक्वालकॉम अब Nvidia और AMD जैसी इस सेक्टर की दूसरी दिग्गज कंपनियों को सीधी टक्कर देगी

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 10:40 PM
Story continues below Advertisement
Qualcomm Shares: क्वालकॉम ने अपने AI200 और AI250 चिप्स के साथ डेटा सेंटर बाजार में कदम रखने का ऐलान किया है

Qualcomm Share Price: अमेरिकी की दिग्गज टेक कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) के शेयरों में सोमवार 27 अक्टूबर को भारी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 20% से भी अधिक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी AI चिप्स और डेटा सेंटर बाजार में उतर रही है। इस कदम सेक्वालकॉम अब Nvidia और AMD जैसी इस सेक्टर की दूसरी दिग्गज कंपनियों को सीधी टक्कर देगी।

क्वालकॉम ने अपने AI200 और AI250 चिप्स के साथ डेटा सेंटर बाजार में कदम रखने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि AI200 चिप और सर्वर रैक अगले साल 2026 में उपलब्ध होंगे। अगली पीढ़ी का AI250 चिप और सर्वर 2027 में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, तीसरा चिप मॉडल 2028 में आने की योजना है।

कंपनी ने कहा कि अब वह हर साल इसी तरह नए AI सर्वर और चिप लॉन्च करने की परंपरा जारी रखेगी।


Qualcomm की खास तकनीक: Hexagon NPU

क्वालकॉम के इन नए चिप्स में उसकी खुद की विकसित की हुई हेक्सागॉन NPU (Neural Processing Unit) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने बताया कि विंडोज पीसी चिप्स में जो अनुभव उसने हासिल किया, उसे अब वह डेटा सेंटर स्केल पर लागू कर रही है।

क्वालकॉम का दावा है कि उसके नए AI200 और AI250 सर्वर्स का सबसे बड़ा फायदा है उनका कम पावर कंजम्पशन। कंपनी का कहना है कि ये चिप्स खासतौर पर AI इनफीयरेंस (मौजूदा मॉडल को चलाने) के लिए बनाए गए हैं, न कि AI ट्रेनिंग के लिए।

डेटा सेंटर इंडस्ट्री में टोटल कॉस्ट ऑफ ओनरशिप (TCO) एक अहम मीट्रिक बन गया है और क्वालकॉम इसी बिंदु पर बाजार में बढ़त बनाने की कोशिश कर रही है।

कंपनी के अनुसार, AI250 चिप में AI200 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा मेमोरी बैंडविड्थ होगी, जिससे यह और तेज़ व अधिक कुशल प्रदर्शन देगा।

क्वालकॉम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दुर्गा मल्लादी ने बताया कि ग्राहक चाहें तो केवल चिप खरीद सकते हैं, आंशिक सर्वर सेटअप ले सकते हैं, या पूरा सर्वर पैकेज चुन सकते हैं। मजेदार बात यह है कि इन ग्राहकों में Nvidia और AMD जैसी कंपनियां भी शामिल हो सकती हैं। यानी ये कंपनियां क्वालकॉम की प्रतिद्वंद्वी होने के साथ-साथ संभावित ग्राहक भी बन सकती हैं।

पहले भी कर चुकी है कोशिश

यह पहली बार नहीं है जब क्वालकॉम ने डेटा सेंटर मार्केट में एंट्री की है। साल 2017 में कंपनी ने Microsoft के साथ मिलकर Qualcomm Centriq 2400 प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था, लेकिन Intel और AMD से कड़ी प्रतिस्पर्धा और कानूनी विवादों के कारण यह प्रोजेक्ट ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका।

फिलहाल, कंपनी की AI 100 Ultra कार्ड पहले से बाजार में मौजूद है, लेकिन वह सिर्फ तैयार सर्वर्स के लिए ऐड-ऑन के रूप में काम करती है। इसके मुकाबले, AI200 और AI250 को पूरी तरह से AI सिस्टम को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें- वेदांता ग्रुप को लगा झटका, SEBI से नहीं मिली इस कंपनी का IPO लाने की मंजूरी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।