Credit Cards

Buzzing Stocks: वोडाफोन आइडिया से लेकर IRCTC तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार में आज 23 फरवरी को भी तेजी जारी रहने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 46 अंक या 0.21 फीसदी के बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Feb 23, 2024 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks: बजाज ऑटो ने युलु बाइक्स में 45.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार में आज 23 फरवरी को भी तेजी जारी रहने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 46 अंक या 0.21 फीसदी के बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इनमें वोडाफोन आइडिया से लेकर, आईआरसीटीसी और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक तक के शेयर शामिल हैं

1. आज 23 फरवरी को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

रेन इंडस्ट्रीज, सनोफी इंडिया, वलेचा इंजीनियरिंग, एन्केई व्हील्स (इंडिया) और फोसेको इंडिया के शेयर आज अपने तिमाही नतीजों के चलते फोकस में रहेंगे।

2. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)


टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आगामी 27 फरवरी को होगी। इस बैठक में राइट्स इश्यू, फॉलोऑन पब्लिक ऑफर या प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट जैसे प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एक या अधिक किस्तों में फंड जुटाने के सभी प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।

3. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC)

IRCTC ने अपने ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री-ऑर्डर्ड खाने की आपूर्ति और डिलीवरी के लिए स्विगी के साथ हाथ मिलाया है। IRCTC ने शेयर बाजारों को बताया कि यह सुविधा पहले चरण में 4 रेलवे स्टेशनों- बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bulk Deal: Lunolux ने Eureka Forbes में बेची 10% हिस्सेदारी, जानिए डिटेल

4. ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech)

ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक को 4,000 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। उसे यह ऑर्डर बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटोकिंग (BEST) से 2,400 इलेक्ट्रिक की सप्लाई, ऑपरेशंस और मेंटीनेंस के लिए मिला है। यह ऑर्डर 12 साल की अवधि के लिए ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट (GCC) और ओपेक्स मॉडल के आधार पर होगा। इन बसों की डिलीवरी 18 महीने की अवधि में की जाएगी।

5. टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi)

Tata Group की कंपनी ने अपने NEURON प्रोडक्ट सूइट के जरिए, NIMBUS के डेवलपर Accuknox के साथ एक रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। यह रणनीतिक साझेदारी ऑपरेटरों को इनलाइन मिटिगेशन के साथ सुरक्षित 5G नेटवर्क शुरू करने में मदद करती है और नेटवर्क को 6G के लिए भविष्य के लिए तैयार बनाती है।

6. ऑयल इंडिया (Oil India)

कंपनी ने ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल और अन्य डेरिवेटिव सहित ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में अवसरों का पता लगाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (FACT) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

7. बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

बजाज ऑटो ने बताया कि उसने इलेक्ट्रिक बाइक-साझा करने वाले मंच युलु बाइक्स में 45.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है। बजाज ऑटो ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि नए निवेश के बाद युलु बाइक्स में कंपनी की हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक बाइक साझा करने वाले मंच की कुल इक्विटी शेयर पूंजी के 18.8 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

8. बंधन बैंक (Bandhan Bank)

बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20 अक्टूबर से नए सीएफओ की नियुक्ति होने तक बैंक के अंतरिम चीफ फाइनेंशियल अधिकारी और अहम मैनेजिरियल कर्मचारी के रूप में अभिजीत घोष के नियुक्ति को मंजूरी दी है।

9. रामकृष्ण फोर्जिंग्स (Ramkrishna Forgings)

रामकृष्ण फोर्जिंग्स के बोर्ड ने कंपनी के मेक्सिको लोकेशन से मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने पीवी/एलवी सेगमेंट में कंपोनेंट्स बनाने के प्लांट को लगाने के लिए 90 करोड़ रुपये तक के निवेश को भी मंजूरी दे दी है।

10. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank)

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12.82 प्रतिशत बढ़कर 134.64 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम इस दौरान 24.4 प्रतिशत बढ़कर 548.5 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी भी बेहतर हुई है। इसका ग्रॉस-नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) दिसंबर तिमाही में 0.25 फीसदी घटकर 2.19 प्रतिशत रहा, जबकि नेट-NPA तिमाही आधार पर 0.16 फीसदी घटकर 0.71 प्रतिशत रहा।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 23, 2024 9:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।