Credit Cards

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले एलएंडटी टेक, महिंद्रा CIE, टाटा कम्यूनिकेशंस और अन्य स्टॉक्स

JMC Projects (India) ने NCDs के जरिये 75 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये के फेज वैल्यू के 750 नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर एलॉट किए हैं

अपडेटेड Oct 18, 2022 पर 7:34 AM
Story continues below Advertisement
जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

    Results on October 18: आज यानी 18 अक्टूबर को L&T Technology Services to be in focus ahead of quarterly earnings on October 18. Gujarat Fluorochemicals, Gujarat Mineral Development Corporation, Heritage Foods, HFCL, ICICI Lombard General Insurance Company, JSW Ispat Special Products, KPIT Technologies, L&T Technology Services, Mahindra CIE Automotive, Network18 Media & Investments, Newgen Software Technologies, Polycab India, Schaeffler India, Tata Communications, Tinplate Company of India, and TV18 Broadcast आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

    Tata Coffee

    सालाना आधार पर Q2FY23 में कंपनी का मुनाफा 172% बढ़कर 147 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर Q2FY23 में कंपनी की आय 31% बढ़कर 718.3 करोड़ रुपये रही।


    JMC Projects (India)

    कंपनी ने NCDs के जरिये 75 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये के फेज वैल्यू के 750 नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर आवंटित किए हैं।

    Aster DM Healthcare

    एस्टर डीएम हेल्थकेयर की शाखा ने सऊदी अरब में फार्मेसी चैन संचालित करने के लिए Abdulmohsen Al Hokair Holding Group के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है।

    SJVN

    सहायक कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी और असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (APDCL) ने असम में 1,000 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए एक समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

    Daily Voice: बाजार नियर टर्म में रहेगा वोलेटाइल, बैंक, ऑटो और डिफेंस शेयर में दिखेगी तेजी

    Spandana Sphoorty Financial

    दूसरी तिमाही में कंपनी को मुनाफा हुआ। तिमाही आधार पर Q2 में कंपनी का मुनाफा 21% बढ़कर 49.5 करोड़ रुपये रहा। जबकि तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 21% बढ़कर 281 करोड़ रुपये रही।

    Maharashtra Seamless

    सालाना आधार पर Q2FY23 में कंपनी का मुनाफा 86% बढ़कर 176.6 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर Q2FY23 में कंपनी की आय 49% बढ़कर 1,414.2 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने Sarat Kumar Mohanty को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है।

    Indowind Energy

    सालाना आधार पर Q2FY23 में कंपनी का मुनाफा 587% बढ़कर 3.91 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर Q2FY23 में कंपनी की आय 65% बढ़कर 14.7 करोड़ रुपये रही।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।