Credit Cards

Daily Voice: बाजार नियर टर्म में रहेगा वोलेटाइल, बैंक, ऑटो और डिफेंस शेयर में दिखेगी तेजी

श्री निवास राव रावरी डिफेंस सेक्टर को लेकर भी बुलिश हैं उनका कहना की स्वदेशीकरण और मेक इन इंडिया पर फोकस के साथ ही डिफेंस इक्विप्मेंट के अपग्रेडेशन के कारण आगे हमें डिफेंस सेक्टर में 10 फीसदी की दर से कैपेक्स ग्रोथ की उम्मीद है

अपडेटेड Oct 17, 2022 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
बैंक इस समय काफी बेहतर स्थिति में नजर आ रहे हैं। बैंकों के क्रेडिट प्रोफाइल में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। इसके अलावा श्री निवास राव रावरी को ऑटो सेक्टर भी अच्छा दिख रहा है

पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ( PGIM India Mutual Fund) के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफीसर श्री निवास राव रावरी (Srinivas Rao Ravuri) ने मनीकंट्रोल के साथ बाजार और इकोनॉमी की आगे की दशा और दिशा पर लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि भारत आगे चल कर दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगा। भारत की इकोनॉमी मजबूत स्थिति में है, कंपनियों के प्रदर्शन में भी मजबूती देखने को मिल रही है। इसके अलावा सरकार देश में नीतिगत मोर्चे पर अच्छे फैसले ले रही है जिसका आगे चल कर बाजार को अच्छा फायदा मिलेगा।

भारतीय फाइनेंशियल मार्केट का 24 साल से ज्यादा का अनुभाव रखने वाले श्री निवास राव रावरी का कहना है कि PGIM India बैंकों पर काफी पॉजिटिव है। बैंकिंग शेयर इस समय काफी बेहतर स्थिति में दिख रहे हैं। बैंक इस समय काफी बेहतर स्थिति में नजर आ रहे हैं। बैंकों के क्रेडिट प्रोफाइल में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। इसके अलावा श्री निवास राव रावरी को ऑटो सेक्टर भी अच्छा दिख रहा है। लेकिन ऑटो शेयरों में अब तक आ चुकी तेजी को देखते हुए इनकी इस सेक्टर में चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाने और बॉटम अप एप्रोच अपनाने की सलाह है।

17400 के पार जाने पर निफ्टी में दिखेगी जोरदार प्री-दिवाली रैली: एंजेल वन के समीत च्वहाण


महंगाई पर बात करते हुए श्री निवास राव रावरी ने कहा कि इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही से महंगाई कम होनी शुरू हो जाएगी। घरेलू और विदेशी सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं। ऐसे में मंगाई की समस्या कमोबेश अभी बनी रहेगी। इसके अलावा कच्चे तेल की तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट के वजह से भी नियर टर्म में महंगाई के बढ़ने का डर है।

बाजार पर बात करते हुए श्री निवास राव रावरी ने कहा कि बाजार में शॉर्ट टर्म में वोलैटिलिटी बने रहने की संभावना रहती है। वहीं, लंबी अवधि में वोलैटिलिटी कम रहती है। हम इस समय काफी उतार-चढ़ाव भरे माहौल में हैं। बाजार में नीयर टर्म के लिए जियो पोलिटिकल तनाव, बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों में बढ़त जैसी कई चुनौतियां हैं। ग्लोबल बाजारों पर इनका काफी असर देखने को मिल चुका है। हालांकि भारत तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में रहा है। फिर भी हमें व्यापार घाटे, विदेशी मुद्रा भंडार जैसे आंकड़ों पर नजर रखनी चाहिए। इस सबके बावजूद हमें उम्मीद है कि लंबी अवधि में बाजार तुलनात्मक रुप से बेहतर प्रदर्शन करेगा।

श्री निवास राव रावरी डिफेंस सेक्टर को लेकर भी बुलिश हैं उनका कहना की स्वदेशीकरण और मेक इन इंडिया पर फोकस के साथ ही डिफेंस इक्विप्मेंट के अपग्रेडेशन के कारण आगे हमें डिफेंस सेक्टर में 10 फीसदी की दर से कैपेक्स ग्रोथ की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।