SAMEET CHAVAN, Angel One
SAMEET CHAVAN, Angel One
पिछले वीकेंड ग्लोबल मार्केट के सेंटीमेंट को भारी चोट लगी थी। जिसके कारण 10 अक्टूबर को बड़ी गिरावट के साथ बाजार की ओपनिंग देखने को मिली थी। लेकिन कारोबारी दिन के समाप्ति तक बाजार वी शेप रिकवरी करते हुए 17200 का स्तर फिर से हासिल करता दिखा। इसके अगले दिन बाजार ऊपरी स्तरों पर टिकने में कामयाब नहीं रहा। कुछ हैवीवेट्स में भारी गिरावट के चलते अंत: निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 17000 के नीचे फिसल गया। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी एक दायरे में घूमता दिखा। अंत में शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी का पीछा करते हुए भारतीय बाजारों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली।
शुक्रवार को आखिरी कारोबारी घंटे में ट्रेडरों ने एक बार फिर मुनाफावसूली की। जिसके चलते निफ्टी ऊपर से कुछ हल्का होकर बंद हुआ। लेकिन इस मुनाफावसूली के बावजूद निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ। पिछले शुक्रवार को निफ्टी 17200 के थोड़ा नीचे बंद हुआ था।
पिछला हफ्ता काफी चुनौती भरा रहा था। हफ्ते के अधिकांश हिस्से में बाजार की दिशा साफ नहीं थी। हालांकि शुक्रवार की शुरुआती तेजी ने बाजार के चेहरे खिला दिए लेकिन आखिरी घंटे में आई बिकवाली ने बाजार का जोश ठंडा कर दिया। हालांकि तमाम अनिश्चितताओं के बीच निफ्टी का अपना अहम सपोर्ट जोन (89-day EMA और 200-day SMA)बचा ले जाना बाजार के लिए शुभ संकेत है।
आगे अगर ग्लोबल बाजार में राहत आती दिखती है तो हमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। अगर ग्लोबल बाजार में तेजी आती है तो भारत जैसे मजबूत बाजार को सपोर्ट मिलेगा। अब निफ्टी के लिए 17000 –16800 सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर ग्लोबल संकेत अच्छे रहते हैं तो फिर निफ्टी हमें 17400 के भी पार जाता दिख सकता है। अगर ऐसा होता तो बाजार में हमें एक जोरदार प्री-दिवाली रैली देखने को मिलेगी। ऐसे में बाजार भागीदारों को सलाह होगी कि वे आशावादी रवैया बनाए रखें और थीमैटिक मूवर्स पर फोकस करें। इनमें ट्रेडिंग के बेहतर मौके मिलने की उम्मीद है।
आज के दो बॉय कॉल जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है जोरदार कमाई
Sun Pharmaceutical Industries: Buy | LTP: Rs 976.30 | सन फार्मा में 963 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 1010 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 3.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Mphasis: Buy | LTP: Rs 2,105.70 | Mphasis में 2040 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 2250 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।