Buzzing Stocks :आज फर्टिलाइजर और एग्री शेयरों में तूफानी तेजी है। दरअसल,अच्छे मॉनसून से मजबूत डिमांड की उम्मीद की जा रही है। यही वजह है कि इस स्पेस में खासा एक्शन है। अच्छे मॉनसून से मजबूत डिमांड की उम्मीद से फर्टिलाइजर और एग्री शेयरों में तूफानी तेजी आई है। पारादीप फॉस्फेट (PARADEEP PHOSPHATES) और जुआरी एग्रो (ZUARI AGRO) में 10 से 11 फीसदी की जोरदार तेजी है। दीपक फर्टिलाइजर (DEEPAK FERTILIZERS), कोरोमंडल इंटरनेशनल (COROMANDEL INTL), GSFC और रैलिस (RALLIS) के शेयर भी 3 से 4 फीसदी तक भागे हैं। केमिकल शेयर भी तेजी में हैं। टाटा केमिकल्स करीब 6 फीसदी चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही दूसरे केमिकल शेयरों में भी जोरदार तेजी है।
फर्टिलाजर और एग्री शेयरों में तेजी की वजह
फर्टिलाजर और एग्री शेयरों में तेजी की वजह की बात करें तो औसत से ज्यादा मॉनसून से डिमांड में मजबूती की उम्मीद बढ़ी है। देश के 80 फीसदी इलाके में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। इसके चलते नॉन यूरिया प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ी है। इसके अलावा रैलिस और पारादीप फॉस्फेट के नतीजों से टर्नअराउंट के संकेत मिले है। इससे भी फर्टिलाजर और एग्री शेयरों में तेजी आई है।
रैलिस और पारादीप फॉस्फेट के नतीजों से टर्नअराउंट के संकेत
रैलिस की बात करें तो पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 48 करोड़ रुपए से बढ़कर 95 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, कंपनी की आय सालाना आधार पर 22 फीसदी की बढ़त के साथ 783 करोड़ रुपए के मुकाबले 957 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि, कंपनी की EBITDA 56.3 फीसदी बढ़ी है और ये 96 करोड़ रुपए से बढ़कर 150 करोड़ रुपए पर आ गई है। वहीं, EBITDA मार्जिन 12.2 फीसदी से बढ़कर 15.6 फीसदी पर आ गई है।
पारादीप फॉस्फेट की बात करें तो पहली तिमाही में कंपनी की मार्जिन में जोरदार मजबूती दिखी है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 255.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, कंपनी की आय सालाना आधार पर 57.9 फीसदी की बढ़त के साथ 2,377 करोड़ रुपए के मुकाबले 3,754 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि, कंपनी की EBITDA 147 करोड़ रुपए से बढ़कर 466 करोड़ रुपए पर आ गई है। वहीं, EBITDA मार्जिन 6.18 फीसदी से बढ़कर 12.41 फीसदी पर आ गई है।
आज इंट्राडे में दीपक फर्टिलाइजर में 3 फीसदी, कोरोमंडल में 3 फीसदी, पारादीप फॉस्फेट में 10 फीसदी, जुआरी एग्रो में 11 फीसदी और रैलिस में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।