Buzzing Stocks: टाटा मोटर्स, एसबीआई कार्ड , ईमामी और अन्य स्टॉक्स पर आज रहेगा फोकस

SBI Cards and Payment Services के बोर्ड ने कारोबारी साल 2022-23 के लिए 10 रुपए प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 2.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है। डिविडेंड के लिए 29 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है

अपडेटेड Mar 22, 2023 पर 9:42 AM
Story continues below Advertisement
खबरों के दम पर आज कई शेयरों में एक्शन दिखेगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks in news: खबरों के दम पर आज कई शेयरों में एक्शन दिखेगा। शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज किसी न किसी कारण से सुर्खियों में हैं। इस बीच आज बाजार की नजर कई शेयरों से जुड़े अपडेट्स पर भी होगी। आज दुनियाभर के बाजारों की नजर US फेड पर है। दरों को लेकर आज रात फैसला लेगा । जानकारों के मुताबिक दरें 0.25% तक बढ़ सकती हैं। इधर अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन बोलीं अमेरिका का बैंकिंग सिस्टम मजबूत है। डिपॉजिटर्स के हितों की हर हाल में सुरक्षा करेंगे।

    आज  इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

    Tata Motors: टाटा मोटर्स 5% तक कमर्शियल गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी । एक अप्रैल से फैसला लागू होगा। नए Emission नियमों के चलते कीमत बढ़ाई जा रही है।

    Ashiana Housing: कारोबारी साल 2022-23 के लिए कंपनी 1,100 करोड़ रुपए के सालाना बुकिंग गाइडेंस को पार कर चुकी है। 20 मार्च तक कंपनी ने 25.21 लाख स्क्वैयर फीट एरिया के लिए कुल 1,278.84 करोड़ रुपए की बुकिंग की है। कंपनी के गुरुग्राम प्रोजेक्ट के लिए 351 EOI भी मिला है।


    H G Infra Engineering: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे से 660 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कानपुर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट के लिए ऑर्डर मिला। 3 साल में प्रोजेक्ट पूरा करना होगा।

    Cholamandalam Investment and Finance Company: बोर्ड ने अजय भाटिया को 1 अप्रैल से तीन साल के लिए चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया है। अजय भाटिया अब शंकर सुब्रमणियन की जगदह लेंगे। उनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा है।

    Pidilite Industries: सब्सिडियरी Pidilite Ventures अब Finemake Technologies में और 13.03 करोड़ रुपए के निवेश के लिए तैयार हो गई है। ये कंपनी टेक्नोलॉजी आधारित बेहतर क्वॉलिटी के होम इंटीरियर प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है।

    Zydus Lifesciences: Tofacitinib टैबलेट के लिए US FDA से कंपनी को मंजूरी मिल गई है। इस टैबलेट का इस्तेमाल अर्थराइटिस के इलाज में किया जाता है।

    Indian Oil Corporation: ओड़िशा के पारादीप पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित कीमत करीब 61,077 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट से कंपनी की पेट्रोकेमिक इंटेसिटी इंडेक्स में सुधार होने की उम्मीद है।

    Sonata Software: US की कंज्यूमर रिटेल कंपनी से $160 Mn का ऑर्डर मिला है। आधुनिकीकरण और ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ऑर्डर मिला।

    सिंगापुर की कंपनी ने बेच दिए Devyani के करोड़ों शेयर, फिर क्यों चढ़ रहे भाव?

     

    Aurobindo Pharma: Prednisolone दवा को US FDA से मंजूरी मिली है। एलर्जी और अस्थमा के इलाज में दवा का इस्तेमाल किया है। Teriflunomide दवा को भी मंजूरी मिली है।

    SBI Cards and Payment Services: बोर्ड ने कारोबारी साल 2022-23 के लिए 10 रुपए प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 2.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है। डिविडेंड के लिए 29 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।

    Tata Power Company: सब्सिडियरी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी को सोलापुर में 200 MW सोलर PV प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्युशन कंपनी (MSEDCL) से 'लेटर ऑफ अवॉर्ड' मिला है।

    Zydus Lifesciences: Tofacitinib दवा को US FDA से मंजूरी मिल गई है। इस दवा का इस्तेमाल अर्थराइटिस (Arthritis) के इलाज में होगा ।

    Greenlam Industries: ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज में फंड एक्शन देखने को मिला। एशियाना फंड ने 33.42 लाख शेयर 306 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे है जबकि स्मिति होल्डिंग ने 33.42 लाख शेयर बेचे।

    Devyani International:टेमासेक ने 3% हिस्सेदारी 145 रुपये प्रति शेयर पर 500 करोड़ रुपये में बेची है। फ्रैंकलिन MF फ्लेक्सी कैप फंड ने 62 लाख शेयर खरीदे है। दिसंबर 2022 तक टेमासेक का कंपनी में 5.88% हिस्सा था।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Mar 22, 2023 9:42 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।