सिंगापुर की कंपनी ने बेच दिए Devyani के करोड़ों शेयर, फिर क्यों चढ़ रहे भाव?

सिंगापुर की टेमासेक होल्डिंग्स (Temasek Holdings) ने देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) में अपनी करीब 3 फीसदी कम कर दी है। देवयानी इंटरनेशनल देश में KFC, Pizza Hut और Taco Bell चलाने वाली यम ब्रांड्स ( Yum Brands) की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है और टेमासेक ने इसमें सब्सिडियरी के जरिए निवेश रखा है। इसकी सब्सिडियरी ने सोमवार को खुले बाजारों में लेन-देन के जरिए 3.44 करोड़ शेयरों की बिक्री की

अपडेटेड Mar 22, 2023 पर 9:33 AM
Story continues below Advertisement
देवयानी इंटरनेशनल देश में KFC, Pizza Hut और Taco Bell चलाने वाली यम ब्रांड्स ( Yum Brands) की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है और टेमासेक ने इसमें सब्सिडियरी के जरिए निवेश रखा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सिंगापुर की टेमासेक होल्डिंग्स (Temasek Holdings) ने देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) में अपनी करीब 3 फीसदी कम कर दी है। देवयानी इंटरनेशनल देश में KFC, Pizza Hut और Taco Bell चलाने वाली यम ब्रांड्स ( Yum Brands) की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है और टेमासेक ने इसमें सब्सिडियरी के जरिए निवेश रखा है। इसकी सब्सिडियरी डनअर्न इनवेस्टमेंट्स मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को खुले बाजारों में लेन-देन के जरिए 3.44 करोड़ शेयरों की बिक्री की। यह 2.85 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस बिकवाली का आज शेयरों पर पॉजिटिव इफेक्ट दिख रहा है क्योंकि इसे म्यूचुअल फंड ने खरीदा है और मार्केट में मजबूत सेंटिमेंट भी है। देवयानी के शेयर फिलहाल 0.46 फीसदी के उछाल के साथ 142.65 रुपये पर हैं।

    किस भाव पर हुआ Devyani International में लेन-देन और किसने खरीदा

    टेमासेक ने देवयानी इंटरनेशनल के शेयरों को 145.04 रुपये के औसत भाव पर बेचा। इसका मतलब हुआ कि उसने करीब 499.4 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। दिसंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक टेमासेक की देवयानी में 5.88 फीसदी हिस्सेदारी थी। टेमासेक की सब्सिडियरी ने जो शेयर बेचे हैं, उसमें से फ्रैंकलिन टेम्पलेटन म्यूचुअल फंड ने फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने 62 लाख शेयर यानी 0.51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। फ्रैंकलिन ने ये शेयर 145 रुपये के भाव पर खरीदे।


    IPO News: आईपीओ के लिए फिर अप्लाई करेगी मोबीक्विक, पिछली बार इस कारण नहीं बन पाई थी बात

    Balu Forge और Greenlam में भी ब्लॉक डील

    देवयानी इंटरनेशनल के अलावा सोमवार को बालू फॉर्ज इंडस्ट्रीज और ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज में भी बड़ी ब्लॉक डील हुई। Balu Forge Industries के 6 लाख शेयरों को टानो इनवेस्टमेंट अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने 90 रुपये के भाव पर बेचा जिसमें से 5,72,761 शेयर ड्रीम अचीवर कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 90 रुपये के भाव पर खरीदे। इसके शेयर 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 92.45 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं।

    वहीं बीएसई पर मौजूद ब्लॉक डील्स डेटा के मुताबिक Greenlam Industries के 33,42,914 शेयरों को आशियाना फंड ने 306 रुपये के भाव पर खरीदे हैं और स्मिति होल्डिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी ने 33.42 लाख शेयर 306 रुपये के भाव पर बेचे हैं। ग्रीनलैम के शेयर 1.14 फीसदी के उछाल के साथ 327.95 रुपये पर हैं।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Mar 22, 2023 9:26 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।