Shanti Gold share price : हाल ही में लिस्ट हुए शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों में 21 अगस्त को लगभग 11 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं, इसके चलते इसके शेयरों में जोश देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर कुछ देर पहले 274 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। लिस्ट होने के बाद से अब तक ये शेयर का उच्चतम स्तर है।