Get App

Buzzing stocks : हाल ही में लिस्टेड इस ज्वेलरी शेयर में दिखी 11% की जोरदार तेजी, क्या है आपके पास?

Shanti Gold share price : हाल ही में लिस्ट हुए शांति गोल्ड के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 174% बढ़कर 25 करोड़ रुपये रहा है। 1 अगस्त को शेयर बाजारों में हुई लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में अब तक 20% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 11:46 AM
Buzzing stocks : हाल ही में लिस्टेड इस ज्वेलरी शेयर में दिखी 11% की जोरदार तेजी, क्या है आपके पास?
1 अगस्त को शेयर बाजारों में हुई लिस्टिंग के बाद से शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों में अब तक 20% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से लगभग 38 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है

Shanti Gold share price : हाल ही में लिस्ट हुए शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों में 21 अगस्त को लगभग 11 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं, इसके चलते इसके शेयरों में जोश देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर कुछ देर पहले 274 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। लिस्ट होने के बाद से अब तक ये शेयर का उच्चतम स्तर है।

शांति गोल्ड इंटरनेशनल ने 20 अगस्त को चालू वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस अवधि में कंपनी ने 24.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 174 फीसदी की बढ़त हुई है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 8.99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय 22 फीसदी बढ़कर 292.78 करोड़ रुपए रही है, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 239.83 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में कंपनी का खर्च भी सालाना आधार पर लगभग 14 प्रतिशत बढ़कर 261 करोड़ रुपये रहा है।

शांति गोल्ड इंटरनेशनल ने 20 अगस्त को शेयर बाज़ार में लिस्ट होने के बाद अपने पहले नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के शेयरों ने 1 अगस्त को शेयर बाज़ार में शानदार शुरुआत की थी और एनएसई पर 227.55 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे। यह इसके आईपीओ प्राइस 199 रुपये प्रति शेयर से 14 फीसदी से ज़्यादा का प्रीमियम था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें