Stock Split: इस फार्मा कंपनी ने 3 साल में 1,000% का दिया रिटर्न, अब हर शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने का ऐलान

फार्मा सेक्टर की कंपनी विवांजा बॉयोसाइंस (Vivanza Biosciences) ने हाल ही में अपने शेयरों 1:10 के अनुपात में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया था। अब कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने इस उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट (Record date) का भी ऐलान कर दिया है

अपडेटेड Mar 04, 2023 पर 10:25 PM
Story continues below Advertisement
विवांजा बॉयोसाइंस के शेयर शुक्रवार को 4.98% गिरकर 147.85 रुपये पर बंद हुए

फार्मा सेक्टर की कंपनी विवांजा बॉयोसाइंस (Vivanza Biosciences) ने हाल ही में अपने शेयरों 1:10 के अनुपात में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया था। अब कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने इस उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट (Record date) का भी ऐलान कर दिया है। विवांजा बॉयोसाइंस ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की शनिवार 4 मार्च को बैठक हुई। बैठक में कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटने के लिए शु्क्रवार 24 मार्च 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया।"

रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिसके आधार पर कंपनी उन योग्य शेयरधारकों की पहचान करती है, जिनके शेयरों को विभाजित किया जाना है।

विवांजा बॉयोसाइंस के शेयरों पर इसलिए भी बाजार की नजर होगी क्योंकि इसने हाल के कुछ सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 3 मार्च को बीएसई पर 4.98% की गिरावट के साथ 147.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 5.22 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले 3 साल में इसके शेयरों में करीब 1000% की तगड़ी उछाल आई है।


हाल ही में खत्म हुई दिसंबर तिमाही में विवांजा बॉयोसाइंस का प्रदर्शन अच्छा रहा था। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 281% बढ़कर 5.87 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 46 लाख रुपये रहा था, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 5 लाख का घाटा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें- अदाणी एंटरप्राइजेज सहित इन 5 शेयरों ने इस हफ्ते किया मालामाल, सिर्फ 5 दिन में दिया 43% तक का रिटर्न

स्टॉक स्प्लिट क्या होता है?

स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का मतलब होता है शेयरों का विभाजन। आमतौर पर जब शेयरों की कीमत अधिक हो जाती है, तो कंपनी छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपने शेयरों को कई भाग में विभाजित कर देती है। इससे शेयरों की कीमत सस्ती हो जाती है और कंपनी के कुल शेयरों की संख्या बढ़ा दी जाती है।

उदाहरण के लिए अगर किसी शेयर का मूल्य 1000 रुपये है और कंपनी ने उस शेयर 1:10 के रेशियो में स्पिल्ट यानी विभाजित करने का फैसला किया है तो उस कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर को हर एक शेयर के बदले में 10 शेयर जारी किए जाएंगे, लेकिन शेयरों की कीमत दसवां हिस्सा यानी की 100 रुपये हो जाएगी। इस तरह प्रति शेयर की कीमत घट जाएगी, लेकिन शेयरहोल्डरों के शेयर की वैल्यू और कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन उतनी ही रहेगी।"

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 04, 2023 10:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।