Top 5 Gainers This Week: शेयर बाजार के लिए बीता कारोबारी हफ्ता तेजी भरा रहा। पिछले सोमवार से शुक्रवार तक सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.3% चढ़े हैं। शुक्रवार को कारोबार खत्म होते समय 900 अंक बढ़कर 59,808 के स्तर पर बंद हुआ। इस तेजी भरे माहौल के बीच पिछले हफ्ते कई शेयरों में 40% से अधिक की उछाल देखी गई। जिस शेयर ने पिछले हफ्ते अपने निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न दिया, वह अदाणी एंटरप्राइजेज है। इसके अलावा मैक्रोटेक डेवलेपर्स, आदर्श प्लांट प्रोटेक्ट, आदर्श प्लांट प्रोटेक्ट और तुलस्यान एनईसी भी पिछले हफ्ते सबसे अधिक रिटर्न देने वाले टॉप-5 शेयरों में शामिल रहे।
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
यह बीते कारोबारी हफ्ते में सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर साबित हुआ। शुक्रवार को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 16.60% की तेजी के साथ 1,874.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले 5 कारोबारी दिन में ये शेयर 43.28% चढ़ा है।
यह शेयर शुक्रवार को कारोबार खत्म होते समय 0.27% बढ़कर 1,000 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में इस रियल एस्टेट कंपनी का शेयर 38.36% फीसदी चढ़ चुका है।
आदर्श प्लांट प्रोटेक्ट (Adarsh Plant Protect)
यह शेयर शुक्रवार को कारोबार खत्म होते समय बीएसई पर 4.38% बढ़कर 21.47 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में यह शेयर अपने निवेशकों को 40.79% रिटर्न दे चुका है।
सूर्यलता स्पिनिंग मिल्स (Suryalata Spinning Mills)
शुक्रवार को यह शेयर 5.25 फीसदी की तेजी के साथ 535.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले 5 कारोबारी दिन में ये शेयर 42.67% चढ़ा है।
तुलस्यान एनईसी (Tulsyan NEC)
शुक्रवार को कारोबार खत्म होते समय यह शेयर 5.00% की अपर सर्किट सीमा को छूकर 47.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान इस शेयर में करीब 27.30% की तेजी आई।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।