Credit Cards

Tata Group के इन तीन शेयरों ने चमकाई Rekha Jhunjhunwala की किस्मत, एक ही दिन में 260 करोड़ रुपये बढ़ गई दौलत

Rekha Jhunjhunwala portfolio: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में टाटा ग्रुप के शेयरों ने भी ऊंची उड़ान भरी। टाटा ग्रुप के तीन स्टॉक्स ने तो एक ही दिन में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की नेटवर्थ करीब 260 करोड़ रुपये बढ़ा दी। यहां तीनों ही स्टॉक्स के बारे में अलग-अलग जानकारी दी जा रही है कि किसने रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में कितनी बढ़ोतरी की है

अपडेटेड Mar 04, 2023 पर 9:47 PM
Story continues below Advertisement
टाटा ग्रुप के तीन स्टॉक्स टाइटन (Titan), इंडियन होटल्स (Indin Hotels) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने तो एक ही दिन में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha JHunjhunwala) की नेटवर्थ करीब 260 करोड़ रुपये बढ़ा दी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Rekha Jhunjhunwala Portfolio: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में टाटा ग्रुप के शेयरों ने भी ऊंची उड़ान भरी। टाटा ग्रुप के तीन स्टॉक्स टाइटन (Titan), इंडियन होटल्स (Indian Hotels) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने तो एक ही दिन में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की नेटवर्थ करीब 260 करोड़ रुपये बढ़ा दी। नेटवर्थ में सबसे अधिक बढ़ोतरी टाइटन ने की। यहां तीनों ही स्टॉक्स के बारे में अलग-अलग जानकारी दी जा रही है कि किसने रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में कितनी बढ़ोतरी की है।

    Rekha Jhunjhunwala Portfolio: Indian Hotels

    दिसंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इंडियन होटल्स में रेखा झुनझुनवाला की 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है। उनके पास इसके 3,00,16,965 इक्विटी शेयर हैं। शुक्रवार को यह 5 रुपये की बढ़त के साथ 319.95 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था यानी रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ इस स्टॉक ने करीब 15 करोड़ रुपये बढ़ा दी। इसके शेयर शुक्रवार को 0.94 फीसदी के उछाल के साथ 318 रुपये पर बंद हुआ था।


    Yes Bank में बैंकों और एलआईसी की इतनी है होल्डिंग, लॉक इन पीरियड खत्म होने की कगार पर, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

    Rekha Jhunjhunwala Portfolio: Tata Motors

    टाटा मोटर्स के 5,22,56,000 शेयर यानी 1.6 फीसदी रेखा झुनझुनवाला के पास है। शुक्रवार को इंट्रा-डे में यह प्रीवियस क्लोज प्राइस 420.45 से उछलकर 430.55 रुपये पर पहुंच गया यानी कि रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ इसने 52.78 करोड़ रुपये नेटवर्थ बढ़ा दी। इसके शेयर शुक्रवार तो 1.80 फीसदी के उछाल के साथ 428 रुपये पर बंद हुए थे।

    Layoff News: प्रॉफिट में उछाल के बावजूद छंटनी, Airbnb ने 30% रिक्रूटिंग स्टॉफ को निकाल दिया बाहर

    Rekha Jhunjhunwala Portfolio: Titan

    टाइटन के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 2359.60 रुपये पर बंद हुए थे और अगले ही दिन यह इंट्रा-डे में यह 41.90 रुपये की उछाल के साथ 2401.50 रुपये तक पहुंच गया था। रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,58,95,970 इक्विटी शेयर (3.5 फीसदी) हैं यानी कि कल इंट्रा-डे में तेजी से उनकी नेटवर्थ 192.30 करोड़ रुपये बढ़ी। टाइटन के शेयर कल 1.55 फीसदी यानी 36.60 रुपये के उछाल के सात 2396.20 रुपये पर बंद हुए थे।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।