Buzzing stocks : वोल्टास में 7% की तेजी, 20% के लोअर सर्किट पर GSPL , स्टॉक को ये क्या हुआ!

Buzzing stocks : ब्रोकरेज का कहना है कि रूम AC सेगमेंट में वोल्टास का मार्केट शेयर बढ़ सकता है। वित्त वर्ष 2026 में मार्केट कंपनी का शेयर बढ़कर 23 फीसदी होना संभव है। GSPL का शेयर आज 17 फीसदी फिसल गया है। दरअसल, PNGRB ने GSPL के हाई प्रेशर ट्रांसमिशन टैरिफ में अनुमान से ज्यादा कटौती की है

अपडेटेड Apr 22, 2024 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement
GSPL की अर्जी से 45 फीसदी कम कैपेक्स को PNGRB से मंजूरी मिली है। इसके कारण आ इस शेयर में भारी बिकवाली देखने को मिली है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Buzzing stocks :आज के कारोबारी सत्र में बाजार के फोकस में वोल्टास और GSPL बने हुए हैं। वोल्टास में जहां 7 फीसदी की तेजी है तो वहीं GSPL 20 फीसदी के लोअर सर्किट पर है। इसके क्या हैं कारण ये बताते हुए सीएनबीसी आवाज के सुमित मेहरोत्रा ने कहा कि यूबीएस (UBS) ने VOLTAS का रेटिंग अपग्रेड करके 'BUY' कर दी है। और शेयर का लक्ष्य मूल्य 885 फीसदी से बढ़ाकर 1800 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। इस खबर के बाद आज ये शेयर जोरदार जोश दिखा रहा है।

    रूम AC सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर में बढ़त से मिलेगा फायदा

    ब्रोकरेज का कहना है कि रूम AC सेगमेंट में वोल्टास का मार्केट शेयर बढ़ सकता है। वित्त वर्ष 2026 में मार्केट कंपनी का शेयर बढ़कर 23 फीसदी होना संभव है। इस अवधि में कंपनी का मार्केट शेयर 19.5 फीसदी से बढ़कर 23 फीसदी पर आना संभव है। Voltas-Beko JV का मार्केट शेयर लगातार बढ़ेगा। Voltas-Beko JV से मुनाफा बढ़ेगा। वित्त वर्ष 2026 में ब्रेकइवन संभव है। वहीं, वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी की आय 10,000 करोड़ रुपएतक होना संभव है। वित्त वर्ष 2027 में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स का आय में योगदान 60 फीसदी हो सकता है। वित्त वर्ष 2023-26 के बीच कंपनी की आय में सालाना आधार पर 20 फीसदी की ग्रोथ संभव हैं। वही, इस अवधि में कंपनी की EBITDA में सालाना आधार पर 28 फीसदी की ग्रोथ संभाव है।


    GSPL का शेयर 17 फीसदी फिसला

    GSPL का शेयर आज 17 फीसदी फिसल गया है। दरअसल, PNGRB ने GSPL के हाई प्रेशर ट्रांसमिशन टैरिफ में अनुमान से ज्यादा कटौती की है। इसी के चलते आज शेयर पर भारी दबाव है। खबर पर ज्यादा डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि PNGRB ने ट्रांसमिशन टैरिफ में भारी कटौती की है। GSPL के हाई प्रेशर ट्रांसमिशन टैरिफ में 47 फीसदी की कटौती की गई है। 1.05 रुपए प्रति scm के अनुमान के मुकाबले 0.7 रूपए प्रति scm टैरिफ तय किया गया है। पहले 1.28 रुपए प्रतिscm टैरिफ था, कंपनी ने 1.91 रुपए प्रति scm टैरिफ की मांग की थी। जानकारों ने मामूली कटौती का अनुमान लगाया था। GSPL की अर्जी से 45 फीसदी कम कैपेक्स को PNGRB से मंजूरी मिली है। इसके कारण आ इस शेयर में भारी बिकवाली देखने को मिली है।

    GSPL पर नोमुरा

    GSPL पर अपनी राय देते हुए नोमुरा ने ट्रांसमिशन टैरिफ कटौती से FY25-26 का EBITDA अनुमान घटा दिया है। शेयर की रेटिंग घटाकर Reduce और लक्ष्य 320 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने कंपनी के ट्रांसमिशन बिजनेस की वैल्यू 49 फीसदी घटकर 65 रुपए प्रति शेयर कर दी है।

    GSPL पर कोटक सिक्योरिटीज

    कोटक सिक्योरिटीज ने GSPL की रेटिंग Buy से घटाकर Reduce कर दी है। साथ ही स्टॉक का लक्ष्य मूल्य 465 से घटाकर 360 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Apr 22, 2024 3:20 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।