Buzzing stocks :आज के कारोबारी सत्र में बाजार के फोकस में वोल्टास और GSPL बने हुए हैं। वोल्टास में जहां 7 फीसदी की तेजी है तो वहीं GSPL 20 फीसदी के लोअर सर्किट पर है। इसके क्या हैं कारण ये बताते हुए सीएनबीसी आवाज के सुमित मेहरोत्रा ने कहा कि यूबीएस (UBS) ने VOLTAS का रेटिंग अपग्रेड करके 'BUY' कर दी है। और शेयर का लक्ष्य मूल्य 885 फीसदी से बढ़ाकर 1800 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। इस खबर के बाद आज ये शेयर जोरदार जोश दिखा रहा है।