Get App

Buzzing stocks : वोल्टास में 7% की तेजी, 20% के लोअर सर्किट पर GSPL , स्टॉक को ये क्या हुआ!

Buzzing stocks : ब्रोकरेज का कहना है कि रूम AC सेगमेंट में वोल्टास का मार्केट शेयर बढ़ सकता है। वित्त वर्ष 2026 में मार्केट कंपनी का शेयर बढ़कर 23 फीसदी होना संभव है। GSPL का शेयर आज 17 फीसदी फिसल गया है। दरअसल, PNGRB ने GSPL के हाई प्रेशर ट्रांसमिशन टैरिफ में अनुमान से ज्यादा कटौती की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2024 पर 3:26 PM
Buzzing stocks : वोल्टास में 7% की तेजी, 20% के लोअर सर्किट पर GSPL , स्टॉक को ये क्या हुआ!
GSPL की अर्जी से 45 फीसदी कम कैपेक्स को PNGRB से मंजूरी मिली है। इसके कारण आ इस शेयर में भारी बिकवाली देखने को मिली है

Buzzing stocks :आज के कारोबारी सत्र में बाजार के फोकस में वोल्टास और GSPL बने हुए हैं। वोल्टास में जहां 7 फीसदी की तेजी है तो वहीं GSPL 20 फीसदी के लोअर सर्किट पर है। इसके क्या हैं कारण ये बताते हुए सीएनबीसी आवाज के सुमित मेहरोत्रा ने कहा कि यूबीएस (UBS) ने VOLTAS का रेटिंग अपग्रेड करके 'BUY' कर दी है। और शेयर का लक्ष्य मूल्य 885 फीसदी से बढ़ाकर 1800 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। इस खबर के बाद आज ये शेयर जोरदार जोश दिखा रहा है।

रूम AC सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर में बढ़त से मिलेगा फायदा

ब्रोकरेज का कहना है कि रूम AC सेगमेंट में वोल्टास का मार्केट शेयर बढ़ सकता है। वित्त वर्ष 2026 में मार्केट कंपनी का शेयर बढ़कर 23 फीसदी होना संभव है। इस अवधि में कंपनी का मार्केट शेयर 19.5 फीसदी से बढ़कर 23 फीसदी पर आना संभव है। Voltas-Beko JV का मार्केट शेयर लगातार बढ़ेगा। Voltas-Beko JV से मुनाफा बढ़ेगा। वित्त वर्ष 2026 में ब्रेकइवन संभव है। वहीं, वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी की आय 10,000 करोड़ रुपएतक होना संभव है। वित्त वर्ष 2027 में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स का आय में योगदान 60 फीसदी हो सकता है। वित्त वर्ष 2023-26 के बीच कंपनी की आय में सालाना आधार पर 20 फीसदी की ग्रोथ संभव हैं। वही, इस अवधि में कंपनी की EBITDA में सालाना आधार पर 28 फीसदी की ग्रोथ संभाव है।

GSPL का शेयर 17 फीसदी फिसला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें