Get App

सुपरचार्जिंग सिस्टम से चीन की BYD ने दुनियाभर में मचाई धूम, कंपनी का मार्केट कैप भारत की टॉप-5 ऑटो कंपनियों से भी ज्यादा

BYD की जबरदस्त मार्केट वैल्यू ने उसे दुनिया की कुछ सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों से आगे पहुंचा दिया है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, अब इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन Ford Motor Company, General Motors (GM) और Volkswagen AG के कंबाइंड मार्केट वैल्यू से भी अधिक हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 6:37 PM
सुपरचार्जिंग सिस्टम से चीन की BYD ने दुनियाभर में मचाई धूम, कंपनी का मार्केट कैप भारत की टॉप-5 ऑटो कंपनियों से भी ज्यादा
BYD के शेयरों में आई 6% की बढ़त के चलते कंपनी का मार्केट असेसमेंट 162 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया

BYD's Market Capitalisation: चीन की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD ने 18 मार्च को अपनी नई बैटरी और चार्जिंग सिस्टम को लॉन्च किया, जिससे कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी उछाल देखा गया। BYD ने जो यूनिक चार्जिंग प्लेटफॉर्म को शोकेस किया है, उसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये प्लेटफॉर्म केवल 5 मिनट में इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को इतना चार्ज कर देगा जिससे कार लगभग 400 किमी की दूरी तय कर सकती है

इस खबर के बाद BYD के शेयरों में 6% की तेज उछाल आई, जिससे कंपनी का मार्केट वैल्यू बढ़कर 162 अरब डॉलर तक पहुंच गया। यह भारत की 5 सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों के कुल मार्केट वैल्यू से भी अधिक है।

भारत की प्रमुख ऑटो कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन -

  • मारुति सुजुकी: 42.5 अरब डॉलर
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें