Byju's Crisis: एड-टेक दिग्गज बायजू के संकट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब 27 फरवरी को बेंगलुरु में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में एड-टेक दिग्गज बायजू के चार निवेशकों और कंपनी के मौजूदा निदेशक मंडल के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई। इसमें दोनों की तरफ से एक दूसरे पर कई आरोप लगाए गए हैं। निवेशकों ने आरोप लगाया कि राइट्स इश्यू बुलाने का कंपनी का कदम अवैध और कानून के विपरीत है और इस पर रोक लगाने की मांग की, जबकि कंपनी के निदेशक मंडल ने तर्क दिया कि निवेशक कंपनी के लिए बाधाएं पैदा कर रहे थे। उम्मीद है कि एनसीएलटी थोड़ी देर में अंतरिम निर्देश पर मामले की सुनवाई फिर से शुरू कर सकता है।