आइडिया अनोखा हो तो ग्रोथ के लिए नए मौके खुल जाते हैं। ऐसे ही अनोखे आइडिया से प्रॉफिटेबल बिजनेस शुरू किया है स्टार्टअप आद्विक फूड्स ने। ये स्टार्टअप ऊंट के दूध के लिए बाजार फिर से गर्म कर रहा है। ऊंट के दूध की प्रोसेसिंग से चॉकलेट से लेकर पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स तैयार किए हैं। इन प्रोडक्ट्स की मांग भी है जिससे कंपनी ने सालाना साढ़े 4 करोड़ रुपए का टर्नओवर हासिल किया है।
