शुक्रवार 27 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर ने करीब 8 प्रतिशत तक की तेजी देखी और शेयर 52 सप्ताह के हाई पर पहुंच गया। इसके पीछे वजह है जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में बैंक के अच्छे वित्तीय नतीजे। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का सितंबर 2023 तिमाही में शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 3,606 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके बाद शुक्रवार सुबह शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 361.05 रुपये और एनएसई पर 361.70 रुपये पर खुला। जल्द ही शेयर ने पिछले बंद भाव से करीब 8 प्रतिशत की तेजी दर्ज करते हुए बीएसई पर 387.70 रुपये और एनएसई पर 387.80 रुपये का मार्क छुआ। ये लेवल बीएसई और एनएसई पर शेयर के 52 सप्ताह के उच्च स्तर हैं।
केनरा बैंक के शेयर ने पिछले 3 माह में करीब 12.5 प्रतिशत, 6 माह में 25 प्रतिशत से ज्यादा और पिछले एक साल में करीब 34 प्रतिशत की मजबूती देखी है। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 268.85 और एनएसई पर 268.80 रुपये है। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 380.70 रुपये पर सेटल हुआ।
ग्रॉस NPA घटकर कुल लोन का 4.76%
शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया कि ब्याज आय बढ़ने और डूबे कर्ज के लिए प्रावधान घटने से केनरा बैंक का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 2,525 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। सितंबर 2023 तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 19.76 प्रतिशत बढ़कर 8,903 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं बैंक का ग्रॉस एनपीए (एनपीए) घटकर कुल लोन का 4.76 प्रतिशत रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के अंत तक 6.37 प्रतिशत पर था।