Cashthechaos.com के चीफ मार्केट टेक्नीशियन जय बाला ने कहा है कि ग्लोबल बाजारों की तेजी से सपोर्ट लेते हुए भारतीय बाजारों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन ये तेजी सीमित रहने की संभावना है। CNBC TV18 के साथ हुई अपनी बातचीत में जय बाला ने कहा कि अगर बाजार रिकॉर्ड हाई छूता भी है तो भी इसे एक बड़े बुल मार्केट करेक्शन के रुप मे माना जाएगा। उन्होने इस बातचीत में आगे कहा कि भारतीय बाजार को विदेशी निवेशकों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।
ग्लोबल मार्केट की रिकवरी से भी भारतीय बाजार को अच्छी मजबूती मिली है। निवेशकों की नजर आज रात भारतीय समय के हिसाब 11.30 बजे आने वाले यूएस फेड के फैसलों पर टिकी हुई है। बाजार का मानना है कि यूएस फेड अपनी ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है और इसको 3.75-4.00 फीसदी की रेंज में ला सकता है। यह यूएस फेड द्वारा अपनी दरों में लगातार की जाने वाली चौथी बढ़ोतरी होगी।
HDFC Bank पर बात करते हुए जय बाला ने कहा कि इस स्टॉक में एक करेक्टिव रैली देखने को मिल रही है। निवेशकों को बैंकिंग स्टॉक्स में कोई नया निवेश करने से बचना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें एचडीएफसी बैंक के शेयर में लगातार रैली की जरूरत है। तभी इस स्टॉक में टिकाऊ तेजी की पुष्टि होगी।
आईटी और फार्मा शेयरों पर बात करते हुए जय बाला ने कहा कि वे इन दो सेक्टरों पर तुलनात्मक रुप से बुलिश है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि फार्मा शेयरों की रैली शॉर्ट टर्म की होगी।
आज की बाजार की चाल पर नजर डालें तो फेड के फैसले से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स निफ्टी में मामूली कमजोरी है। बाजार को बैंक निफ्टी से सहारा मिल रहा है। हालांकि मिडकैप में आज रौनक है। मेटल और फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। नाल्को, हिंडाल्को और JSPL में 1.5 से 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सन फार्मा 7.5 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। दूसरी तिमाही में अनुमान के करीब नतीजों से टेक महिंद्रा में रौनक है। ये शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। मार्जिन में हल्का सुधार देखने को मिला है। कमजोर नतीजों के बाद LIC हाउसिंग फाइनेंस में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। ये शेयर 11 फीसदी से ज्यादा टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना है। तिमाही आधार पर कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा 50 फीसदी गिरा है। इसके नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर भी दबाव रहा है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें.)