अगर 10वीं और 12 वीं के बच्चों की स्कूल में हाजिरी 75 फीसदी से कम हैं तो वो बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे। CBSE बोर्ड ने आज एक नोटिस जारी कर ये जानकारी दी है। दरअसल 22 फरवरी से 12वीं और 26 फरवरी से 10वीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। ऐसे में बोर्ड ने सभी स्कूलों को सूचित किया है कि जिन बच्चों की अटेंडेंस 75 फीसदी से कम होंगी उन्हें एग्जाम में नहीं बैठने दिया जाए। कम अटेंडेंस वाले बच्चों की लिस्ट रीजनल ऑफिस तक पहुंचाई जाएगी। अगर अटेंडेंस किसी कारणवश कम है तो 7 जनवरी तक रीजनल ऑफिसर के पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कर अटेंडेंस कम होने का वाजिब कारण बताना होगा।