Get App

cleaning Tips: छन्नी की जाली में फंसी गंदगी होगी गायब, बस आजमाएं ये तरीका

Tea strainer cleaning Tips: सुबह की चाय का मजा तभी पूरा आता है जब छन्नी साफ हो। लेकिन बार-बार इस्तेमाल से जाली जाम हो जाती है और चाय छनना मुश्किल हो जाता है। गंदी छन्नी सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकती है। आसान तरीकों से आप इसे मिनटों में बिना मेहनत के नई जैसी चमका सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 12:48 PM
cleaning Tips: छन्नी की जाली में फंसी गंदगी होगी गायब, बस आजमाएं ये तरीका
Tea strainer cleaning Tips: जिस टूथपेस्ट से आप दांत चमकाते हैं, वही आपकी छलनी की चमक भी लौटा सकता है।

सुबह की चाय हर किसी की दिन की एनर्जी का सबसे जरूरी हिस्सा होती है। लेकिन अक्सर हम ये भूल जाते हैं कि बार-बार इस्तेमाल की जाने वाली चाय की छन्नी धीरे-धीरे जाम हो जाती है। जाली में फंसी चाय पत्ती और जमा हुई गंदगी न सिर्फ चाय को सही तरह से छानने में परेशानी पैदा करती है, बल्कि इससे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है। कई लोग छन्नी को पानी से धोकर या हल्के से रगड़कर साफ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये तरीका अक्सर काम नहीं आता और समय भी ज्यादा लगता है। अब सवाल ये उठता है कि क्या ऐसी छन्नी को मिनटों में बिना ज्यादा मेहनत के साफ किया जा सकता है?

सही तरीका अपनाकर न केवल छन्नी की जाली को पूरी तरह साफ किया जा सकता है, बल्कि इसे लंबे समय तक नई जैसी चमक भी दी जा सकती है। यही वजह है कि छन्नी की सही सफाई का तरीका जानना हर चाय प्रेमी के लिए जरूरी है।

स्टील की छन्नी को मिनटों में चमकाएं

अगर आपकी छन्नी स्टील की है, तो इसे साफ करना अब आसान हो गया है। इसके लिए आपको केवल थोड़ी सी सावधानी और सही ट्रिक अपनानी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें