FNO पर सेबी के सख्त नियमों का असर दिखने लगा है। CDSL के नतीजे इसकी गवाही दे रहे हैं। नतीजों में CDSL में आज 8.5 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल ट्रांजैक्शन से होने वाली कमाई गिरने से सेंटिमेंट बिगड़ गए हैं। साथ ही मुनाफे और रेवेन्यू पर भी दबाव दिखा है। तीसरी तिमाही में कंपन रेवेन्यू 17 फीसदी घटकर 298 करोड़ रुपए पर और मुनाफा 20 फीसदी घटकर 130 करोड़ रुपए पर रहा है। तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर फिसला है।
तीसरी तिमाही में कंपनी की ट्रांजैक्शन चार्ज से होने वाली कमाई घटी है। ट्रांजैक्शन चार्ज आय तिमाही आधार पर 29 फीसदी घटकर 59 करोड़ रुपए पर रही है। ऑनलाइन डेटा चार्ज आय भी तिमाही आधार पर 23 फीसदी घटकर 51 करोड़ रुपए पर रही है। इसी तरह डीमैट कस्टडी तिमाही आधार पर 78 लाख करोड़ से घटकर 75 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है। नेट डीमैट 1.18 करोड़ से घटकर 0.92 करोड़ पर रहा है। वहीं, कंपनी का IT खर्च 24 करोड़ रुपए से बढ़कर 30 करोड़ रुपए हो गया।
इसके अलावा तीसरी तिमाही के दौरान खोले गए नए डीमैट खाते भी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के बाद सबसे कम स्तर पर रहे हैं। तीसरी तिमाही में 92 लाख नए खाते जुड़े हैं। ये सितंबर तिमाही के दौरान खोले गए 1.18 करोड़ नए खातों से कम हैं।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का मानना है कि आगे ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए मानव संसाधन और टेक्नोलॉजी में होने वाले निवेश के चलते CDSL के लिए ऑपरेटिंग लीवरेज से होने वाला लाभ सीमित हो सकता है। हालांकि,कंपनी को अभी भी उम्मीद है कि EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 2024 के 60.3 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2027 में लगभग 65 फीसदी हो जाएगी।
दोपहर 12.45 बजे के आसपास एनएसई पर सीडीएसएल के शेयर करीब 138 रुपए यानी 9.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,362 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। काउंटर में ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल से शेयर में गिरावट और भी तेज हो गई। एक्सचेंजों पर अब तक कंपनी के 53 लाख शेयरों का कारोबार हो चुका है,जो एक महीने के औसत 25 लाख शेयरों से दोगुना है। आज का इस शेयर का लो 1,358.35 रुपए है।
सीडीएसएल के कमजोर नतीजों और धीमी डीमैट ग्रोथ को लेकर बनी चिंता का असर 360 One WAM और एंजेल वन जैसे दूसरे कैपिटल मार्केट शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। जिससे इन शेयरों में भी बिकवाली शुरू हो गई। 360 One WAM के शेयरों में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। जबकि एंजेल वन के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।