CDSL Share Price: डिपॉजिटरी सर्विसेज मुहैया कराने वाली सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयर एक दिन की रिकवरी के बाद आज फिर धड़ाम हो गए। छह कारोबारी दिनों में सिर्फ एक कारोबारी दिन 3 नवंबर को यह ग्रीन जोन में था। वहीं बाकी पांच दिन यह रेड जोन में रहा जिसमें से आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 3% से अधिक फिसल गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह संभल नहीं पाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज एनएसई पर यह 3.55% की गिरावट के साथ ₹1,536.90 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.88% टूटकर ₹1,531.50 तक आ गया था।
CDSL पर क्या है ब्रोकरेज फर्म का रुझान?
सितंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने सीडीएसएल के शेयरों की रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग होल्ड से रिड्यूस कर दी है लेकिन टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे ₹1,500 पर स्थिर रखा है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि डिपॉजिटरी बिजनेस में दबदबे वाली स्थिति के चलते सीडीएसएल की ग्रोथ मजबूत हो सकती है। इसे भारतीय कैपिटल मार्केट में बढ़ती गतिविधियों से सपोर्ट मिलेगा। हालांकि टर्नओवर वॉल्यूम में गिरावट जारी रहने से इसकी कमाई पर आगे दबाव दिख सकता है। ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बीएसई और एनएसई पर इसका औसतन डेली टर्नओवर 18% गिर गया।
सीडीएसएल के मैनेजमेंट का मानना है कि एलआईसी के साथ इंटीग्रेशन ट्रैक पर बना हुआ है और इस महीने यह काम पूरा हो सकता है। जेएम फाइनेंशियल इसे बड़े मौके के तौर पर देख रही है और इसे उम्मीद है कि सीडीएसएल का मार्केट शेयर बढ़ सकता है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक एक साल के फारवर्ड कमाई के मुकाबले इसके शेयर 40 गुना भाव पर हैं जो कि महंगा है और इस वजह से ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग घटाई है
कैसी रही सीडीएसएल की सितंबर तिमाही?
सितंबर तिमाही में सीडीएसएल का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 23.2% बढ़कर ₹319 करोड़ पर पहुंच गया और शुद्ध मुनाफा भी 36.7% उछलकर ₹139.93 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान सीडीएसएल का डेटा एंट्री और स्टोरेज बिजनेस, और डिपॉजिटरी एक्टिविटी बिजनेस से रेवेन्यू 20% से अधिक बढ़ गया। डिपॉजिटरी सर्विसेज कंपनी का मार्जिन भी 500 बेसिस प्वाइंट्स से अधिक बढ़ गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
सीडीएसएल के शेयर पिछले साल 17 दिसंबर 2024 को ₹1,989.80 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह तीन महीने में 47.36% फिसलकर 17 मार्च 2025 को ₹1047.45 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।