Credit Cards

CE Infosystems के शेयर ने लगाई 5% की छलांग, जानिये आखिर क्यों लगे स्टॉक को पंख

आज दोपहर 2.34 बजे एनएसई पर CE Infosystems का शेयर 4.80 प्रतिशत या 63.25 रुपये चढ़कर 1382.05 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

अपडेटेड Sep 20, 2022 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
MapmyIndia के CEO & ED रोहन वर्मा ने कहा कि इसमें दिये गये ट्रैक योर ट्रांसपोर्ट यूजकेस की वजह से कंपनियां उनका माल इस समय कहां पहुंचा है ये भी डायरेक्ट देख सकेंगी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीई इंफोसिस्टम्स (CE Infosystems) ने मैपमाईइंडिया मैपल्स स्वदेशी (MapMyIndia Mappls Swadeshi) ऐप लॉन्च किया है। कंज्यूमर, लॉजिस्टिक टेक, API कंपनियों के लिए ऐप तैयार किया गया है। आज ऐप लॉन्च किये जाने के बाद से CE Info के स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

    आज यानी 20 सितंबर 2022 को दोपहर 2.34 बजे एनएसई पर ये शेयर 4.80 प्रतिशत या 63.25 रुपये चढ़कर 1382.05 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1917.40 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1033.00 रुपये रहा है। आज इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने अब तक 1407.20 का हाई और 1325.50 का लो स्तर छुआ है।

    कंपनी ने MapMyIndia Mappls Swadeshi ऐप लंबे इंतजार के बाद लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक ये ऐप कंज्यूमर, लॉजिस्टिक टेक, API कंपनियों के लिए लॉन्च किया गया है। इस ऐप के तहत कंपनियां नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी के साथ मिलकर काम करेंगी।


    ये ऐप कितना फायदेमंद है यह बताने के लिए MapmyIndia के CEO & ED Rohan Verma ने सीएनबीसी-आवाज़ के बातचीत की। उन्होंने कहा कि नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी के तहत ULIP से लॉजिस्टिक कंपनियों की सर्विसेज को जोड़ा जायेगा। इसमें एक यूजकेस है ट्रैक योर ट्रांसपोर्ट। इस ऐप के तहत कंपनियां अपना माल कहां पहुंचा है उसे इस ऐप के जरिये देख पाएंगी।

    1 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती हैं 5G सेवाएं, PM मोदी कर सकते हैं 5G सर्विसेज की शुरुआत

    भारत में एक्सीडेंट होने पर जान माल का नुकसान होता है। समय और लॉजिस्टिक कॉस्ट भी बढ़ता है। अब इस ऐप पर यूजर्स ये जान पायेंगे कि किस एरिया में कितना ट्रैफिक है, किस रोड पर कितनी स्पीड लिमिट है, कहां एक्सीडेंट के चांसेज ज्यादा रहते हैं। इस प्रकार यूजर्स पूरे रोडमैप की जानकारी ऐप पा सकेंगे। इसमें मौजूद फीचर्स का उपयोग करने से एक्सीडेंट भी कम होने की संभावना है।

    रोहन वर्मा ने आगे कहा कि MapMyIndia Mappls Swadeshi ऐप एक फ्री ऐप से जिसे हर कोई डाउनलोड कर सकता है। इसमें यूजर्स एक्जैक्ट लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे। उन्हें उनके रास्ते पर आने वाले टोल शुल्क की भी जानकारी ऐप से मिल सकेगी।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।