Credit Cards

1 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती हैं 5G सेवाएं, PM मोदी कर सकते हैं 5G सर्विसेज की शुरुआत

देश में 1 अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कॉन्ग्रेस की शुरुआत होगी जिसमें टेलीकॉम इंडस्ट्रीज के दिग्गजों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5G सेवाओं की शुरुआत कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 20, 2022 पर 12:54 PM
Story continues below Advertisement
R-Jio ने मेट्रो शहरों में दिवाली तक 5G लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है जबकि भारती एयरटेल अक्टूबर में ही वाराणसी, दिल्ली, बंगलुरु में सेवाएं उपलब्ध करा सकती है

देश में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद से देशवासी अच्छी स्पीड के लिए 5G सेवाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब लगता है कि उनका 5G सेवाओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी 1 अक्टूबर को 5G सेवाओं का लांच कर सकते हैं। अक्टूबर में ही कई शहरों में 5G सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि देश में 1 अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कॉन्ग्रेस की शुरुआत होगी। इसके लिए पीएम ने अपनी हरी झंडी दे दी है। इसी दिन 5G सेवाएं शुरू हो सकती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5G सेवाओं की शुरुआत की जा सकती है। इतना ही नहीं इन सेवाओं के लॉन्च होने के साथ ही अक्टूबर से कई शहरों में 5G सेवाएं ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो सकेंगी।

इसके लॉन्चिंग प्रोग्राम में टेलीकॉम इंडस्ट्रीज के सारे दिग्गज मौजूद रहने की संभावना है। इस प्रोग्राम में मुकेश अंबानी, सुनील मित्तल और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे इंडस्ट्री के दिग्गज उपस्थित रहेंगे। इस दौरान टेलीकॉम कंपनियां प्रधानमंत्री मोदी के सामने 5G सेवाओं का डेमो देंगी। इसी दौरान कंपनियां 5G लॉन्च की औपचारिक घोषणा कर सकती हैं।


असीम ने आगे कहा कि टेलीकॉम कंपनियों के प्लान के बारे में बात करें तो R-Jio ने मेट्रो शहरों में दिवाली तक 5G लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस संबंध में रिलायंस की एजीएम में घोषणा की थी।

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले अडानी एंटरप्राइजेज, सिएट, इरकॉन इंटरनेशनल और अन्य स्टॉक्स

वहीं भारती एयरटेल ने भी 5G सेवाएं लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। एयरटेल 5G सेवाओं के लॉन्च के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि भारती एयरटेल द्वारा वाराणसी, दिल्ली, बंगलुरु में अक्टूबर से भारती की सर्विस संभव है।

असीम मनचंदा ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर की एक और कंपनी वोडाफोन आइडिया की बात करें तो ये भी 5G सेवाओं की तैयारी कर रहा है। ये कंपनी चुनिंदा लोकेशन पर 5G लॉन्च कर सकती है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।