Credit Cards

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले अडानी एंटरप्राइजेज, सिएट, इरकॉन इंटरनेशनल और अन्य स्टॉक्स

Ceat के निदेशक मंडल ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) आवंटित करके 150 करोड़ रुपये जुटाये हैं

अपडेटेड Sep 20, 2022 पर 8:37 AM
Story continues below Advertisement
जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

 

Advanced Enzyme Technologies

नालंदा इंडिया इक्विटी फंड ने 270.03 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में अतिरिक्त 29,11,630 इक्विटी शेयर (2.6% हिस्सेदारी) खरीदी हालांकि एडवांस्ड वाइटल एंजाइम्स ने 25,73,500 शेयर (2.3% हिस्सेदारी) को 2. 270.04 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेच दिया।


Ceat

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके 150 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

Natco Pharma

फार्मा कंपनी को इसकी नॉन-इन्फ्रिंजिंग प्रोसेस के माध्यम से क्लोरेंट्रानिलिप्रोल (सीटीपीआर) और इसके फॉर्मूलेशन लॉन्च करने की अनुमति मिली है। इसे दिल्ली उच्च न्यायालय से लॉन्च करने का आदेश मिला है।

Bombay Dyeing and Manufacturing Company

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल 22 सितंबर को राइट्स के आधार पर इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Ircon International

इरकॉन इंटरनेशनल को महानदी कोलफील्ड्स से 256 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Adani Enterprises

कंपनी ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये के फेस वैल्यू के 1,000 नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के आवंटन से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं। उक्त एमएलडी को बीएसई के होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट में सूचीबद्ध किया जाएगा।

Hatsun Agro Product

Hatsun एग्रो प्रोडक्ट को 400 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है।

Butterfly Gandhimathi Appliances

प्रमोटर क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स 20 सितंबर और 21 सितंबर को ऑफर फॉर सेल के जरिए 10.72 लाख इक्विटी शेयर या सहायक कंपनी में 6% हिस्सेदारी बेचने जा रहा है। बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 1,370 रुपये प्रति शेयर होगा।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।