Cement stocks : सीमेंट स्टॉक्स में आज 27 दिसंबर को शानदार उछाल आया है। इस समय UltraTech Cement के शेयर 3.36 फीसदी की तेजी के साथ 10,355 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, Dalmia Bharat में करीब 4 फीसदी और Ramco Cements में 3 फीसदी की तेजी आई है। दरअसल, मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद के साथ ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इन स्टॉक्स की रेटिंग को अपग्रेड किया है। यही वजह है कि आज निवेशक इन शेयरों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
सीमेंट उद्योग पर क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि सीमेंट कंपनियों की सेल्स वॉल्यूम में मजबूत ग्रोथ होगी। ब्रोकरेज हाउस ने अल्ट्राटेक सीमेंट, डालमिया भारत और रैमको सीमेंट को 'Neutral' से 'Buy' रेटिंग में अपग्रेड कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है।
अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए एक साल में 11,500 रुपये का टारगेट रखा गया है, जिसका मतलब है कि स्टॉक में 15 फीसदी की तेजी की संभावना है। डालमिया भारत के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 2,900 रुपये किया गया है, जो कि मौजूदा शेयर प्राइस से 32 फीसदी अधिक है। इसके अलावा रैमको सीमेंट का टारगेट प्राइस 1,250 रुपये तय किया है, यानी इसमें 28 फीसदी की दमदार तेजी आ सकती है।
इसके अलावा, ब्रोकरेज हाउस ने Shree Cements के लिए Buy रेटिंग को बरकरार रखा है और इसके टारगेट प्राइस को 27,800 रुपये से बढ़ाकर 33,400 रुपये कर दिया है। इस समय यह स्टॉक 0.24 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 28,535 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
सीमेंट उद्योग में ग्रोथ की संभावना
भारत के सीमेंट इंडस्ट्री ने FY24 की पहली छमाही में सालाना 17 फीसदी की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ देखी है। नोमुरा ने कहा कि दूसरी छमाही में यह मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है। इस दौरान पहली छमाही से सेल्स वॉल्यूम में 11 फीसदी और सालाना 13 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने FY24 के लिए अपने इंडस्ट्री की वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान को संशोधित कर 12 फीसदी कर दिया है, जो पहले 8 फीसदी था।