तमिलनाडु सरकार का एक फैसला, 8% तक टूट गए Ramco Cements और Dalmia Bharat के शेयर

Cement Stocks: दिग्गज सीमेंट कंपनियों रैम्को सीमेंट्स (Ramco Cements) और डालमिया भारत (Dalmia Bharat) के शेयर आज बिकवाली के दबाव में धड़ाम से गिर गए। इंट्रा-डे में इनके शेयर करीब 8 फीसदी तक टूट गए। बिकवाली का यह दबाव तमिलनाडु सरकार के एक फैसले के चलते आया। जानिए तमिलनाडु सरकार ने क्या फैसला किया जिसके चलते सीमेंट स्टॉक्स धड़ाम से गिर गए?

अपडेटेड Mar 12, 2025 पर 6:07 PM
Story continues below Advertisement
तमिलनाडु सरकार के फैसले के असर को छोड़ दिया जाए तो वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए सीमेंट सेक्टर को लेकर पॉजिटिव है। (File Photo- Pexels)

Cement Stocks: दिग्गज सीमेंट कंपनियों रैम्को सीमेंट्स (Ramco Cements) और डालमिया भारत (Dalmia Bharat) के शेयर आज बिकवाली के दबाव में धड़ाम से गिर गए। इंट्रा-डे में इनके शेयर करीब 8 फीसदी तक टूट गए। बिकवाली का यह दबाव तमिलनाडु सरकार के एक फैसले के चलते आया है। तमिलनाडु सरकार ने खान से निकाले जाने वाली लाइमस्टोन पर प्रति टन 160 रुपये की रॉयल्टी लगा दी है। इसके चलते सीमेंट शेयरों को करारा शॉक लगा। रैम्को सीमेंट्स के शेयर इंट्रा-डे में 7.65 फीसदी टूटकर 788.75 रुपये और डालमिया भारत के शेयर 5 फीसदी फिसलकर 1602.00 रुपये पर आ गए। दिन के आखिरी में बीएसई पर रैम्को सीमेंट्स 3.86 फीसदी की फिसलन के साथ 821.10 रुपये और डालमिया भारत 2.86 फीसदी की गिरावट के साथ 1638.00 रुपये पर बंद हुआ है।

फैसले से Ramco Cements और Dalmia Bharat को झटका क्यों

रैम्को सीमेंट्स और डालमिया भारत को फैसले से झटका इसलिए लगा क्योंकि इनका अधिकतर क्लिंकर मिक्स तमिलनाडु में ही है। रैम्को सीमेंट्स का तो आधा क्लिंकर कैपिसिटी तमिलनाडु में ही है और डालमिया भारत का एक चौथाई के करीब। अब आगे और झटका तब लग सकता है, जब बाकी राज्य भी तमिलनाडु की देखा-देखी लाइमस्टोन पर रॉयल्टी लगाने लगें।


ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

तमिलनाडु सरकार के फैसले के असर को छोड़ दिया जाए तो वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए सीमेंट सेक्टर को लेकर पॉजिटिव है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इस सेक्टर में कमाई के काफी मौके दिख रहे हैं। इस साल की शुरुआत में सीएलएसए ने डालमिया भारत को होल्ड से अपग्रेड कर आउटपरफॉर्म कर दिया था और टारगेट प्राइस भी 1832 रुपये से बढ़ाकर 2110 रुपये कर दिया। वहीं रैम्को सीमेंट्स की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म ने इसे रिड्यूस रेटिंग दी लेकिन टारगेट प्राइस 710 रुपये से घटाकर 855 रुपये कर दिया।

Gainers & Losers: EaseMyTrip और Infosys समेत इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल, इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा

इक्विटी म्यूचुअल फंड की सिर्फ इस कैटेगरी में बढ़ा निवेश, मार्केट की गिरावट के बीच निवेशकों को यह आया पसंद

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।