Mutual Fund News: मार्केट की भारी गिरावट के चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड में पिछले महीने नेट इनफ्लो 26 फीसदी गिर गया। म्यूचुअल फंड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने आज 12 मार्च को इसके आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में नेट इक्विटी फंड इनफ्लो जनवरी के मुकाबले 26 फीसदी गिरकर 29,303.34 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में भी नेट इनफ्लो कम हुआ है लेकिन लगातार 48वें महीने यह पॉजिटिव जोन में बना हुआ है यानी कि निकासी से अधिक निवेश आया है। मंथली SIP (सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) में भी निवेश गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 25,999 करोड़ रुपये पर आ गया।
इनफ्लो में यह गिरावट ऐसे समय में आई, जब मार्केट में बिकवाली का दबाव तेज है। वैश्विक अनिश्चितताओं, कंपनियों की कमजोर तिमाही और इकॉनमी की सुस्त रफ्तार के चलते फरवरी में बीएसई सेंसेक्स 5.55 फीसदी और निफ्टी 50 भी 5.89 फीसदी गिर गया। वहीं म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की बात करें तो इसका एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) मासिक आधार पर 4.04 फीसदी गिरकर 64.53 लाख करोड़ रुपये पर आ गई।
स्मॉल कैप और मिडकैप कैटेगरी को लगा अधिक झटका
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की बात करें तो जनवरी में मासिक आधार पर इसमें निवेश 3.6 फीसदी गिरकर 39,688 करोड़ रुपये आ गया था और फरवरी में तो यह इससे भी नीचे 29,303 करोड़ रुपये पर आ गया। सबसे अधिक झटका तो स्मॉलकैप और मिडकैप फंड कैटेगरी में लगा। एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक स्मॉलकैप फंड कैटेगरी में निवेश तिमाही आधार पर 34.9 फीसदी गिरकर 3,722.46 करोड़ रुपये तो मिडकैप फंड सेगमेंट में निवेश 33.8 फीसदी फिसलकर 3,406.95 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ लॉर्जकैप फंड्स में निवेश महज 6.4 फीसदी फिसलकर 2,866 करोड़ रुपये पर आ गया।
खास बात ये है कि फरवरी महीने में इक्विटी फंड कैटेगरीज में सिर्फ फोकस्ड फंड कैटेगरी में ही जनवरी की तुलना में निवेश बढ़ा है। फरवरी महीने में फोकस्ड फंड में इनफ्लो 64.4 फीसदी उछलकर 1,287.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सेक्टरल/थीमेटिक फंड्स में नेट इनफ्लो फरवरी में मासिक आधार पर 9,017 करोड़ रुपये से 36.65 फीसदी गिरकर 5,712 करोज़ रुपये पर आ गया। पिछले महीने सात नए सेक्टरल/थीमेटिक फंड्स ने एनएफओ पीरियड में 2072 करोड़ रुपये जुटाए थे। यहां हर कैटेगरी के आंकड़े दिए जा रहे हैं।
डेट म्यूचुअल फंड्स से हुई निकासी
फरवरी में मासिक आधार पर इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश कम हुआ है लेकिन ओवरऑल यह पॉजिटिव जोन में ही है। वहीं दूसरी तरफ डेट म्यूचुअल फंड्स से फरवरी महीने में 6,525.56 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो हुआ जनवरी महीने में 1.28 लाख करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो आया था। अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड कैटेगरी से फरवरी महीने में 4,281.02 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो हुआ जबकि मनी मार्केट फंड्स से 3,275.97 करोड़ रुपये की नेट बिक्री हुई। वहीं दूसरी तरफ लिक्विड फंड में 4,976.97 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो आया तो कॉरपोरेट बॉन्ड फंड में 1,064.84 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी दिखी। यहां हर कैटेगरी के आंकड़े दिए जा रहे हैं।