पिछले पांच साल में कंपनियों की लीडरशिप में बदलाव और उनके शेयरों के प्रदर्शन के बीच मजेदार संबंध देखने को मिला है। इस दौरान करीब 40 कंपनियों की लीडरशिप में बदलाव हुआ। इनमें से 75 फीसदी यानी 30 कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन लीडरशिप में बदलाव के बाद शानदार रहा। बीएसई 500 कंपनियों की स्टडी से यह जानकारी मिली है। इससे यह संकेत मिलता है कि इनवेस्टर्स का भरोसा कंपनियों के नई सीईओ के विजन और एनर्जी पर होता है।