Change in Bank Nifty : जनवरी सीरीज में बैंक निफ्टी में बड़े बदलाव होंगे। अब बैंक निफ्टी में 12 की बजाय 14 शेयर होंगे। साथ ही बड़े बैंकों का भी वेटेज कम होगा। निफ्टी बैंक में बदलाव के लिए NSE का इंडेक्स मैनेजमेंट पर फाइनल सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इस बदलाव के तहत अब बैंक निफ्टी में शेयरों की संख्या 12 से बढ़कर 14 हो जाएगी। अब बैंक निफ्टी में टॉप 3 बैंकों का वेटेज 43 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा। बैंक निफ्टी में टॉप 4 चरणों में 4 बड़े बैंकों का वेटेज घटेगा यूनियन बैंक और यस बैंक बैंक भी निफ्टी का हिस्सा होंगे। ये 31 दिसंबर से बैंक निफ्टी में शामिल होंगे। निफ्टी बैंक में छोटे बैंकों का वेटेज बढ़ेगा।
