Get App

Change in Bank Nifty : जनवरी सीरीज में बैंक निफ्टी में होंगे बड़े बदलाव, PSU बैंकों में तेजी का मोमेंटम कायम

Change in Bank Nifty :अब बैंक निफ्टी में टॉप 3 बैंकों का वेटेज 43 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा। बैंक निफ्टी में टॉप 4 चरणों में 4 बड़े बैंकों का वेटेज घटेगा यूनियन बैंक और यस बैंक बैंक भी निफ्टी का हिस्सा होंगे। ये 31 दिसंबर से बैंक निफ्टी में शामिल होंगे। निफ्टी बैंक में छोटे बैंकों का वेटेज बढ़ेगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 12:18 PM
Change in Bank Nifty : जनवरी सीरीज में बैंक निफ्टी में होंगे बड़े बदलाव, PSU बैंकों में तेजी का मोमेंटम कायम
Bank Nifty outlook : इस बदलाव के चलते YES BANK में 14 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं, UNION BANK में 10.9 करोड़ डॉलर आ सकते हैं

Change in Bank Nifty : जनवरी सीरीज में बैंक निफ्टी में बड़े बदलाव होंगे। अब बैंक निफ्टी में 12 की बजाय 14 शेयर होंगे। साथ ही बड़े बैंकों का भी वेटेज कम होगा। निफ्टी बैंक में बदलाव के लिए NSE का इंडेक्स मैनेजमेंट पर फाइनल सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इस बदलाव के तहत अब बैंक निफ्टी में शेयरों की संख्या 12 से बढ़कर 14 हो जाएगी। अब बैंक निफ्टी में टॉप 3 बैंकों का वेटेज 43 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा। बैंक निफ्टी में टॉप 4 चरणों में 4 बड़े बैंकों का वेटेज घटेगा यूनियन बैंक और यस बैंक बैंक भी निफ्टी का हिस्सा होंगे। ये 31 दिसंबर से बैंक निफ्टी में शामिल होंगे। निफ्टी बैंक में छोटे बैंकों का वेटेज बढ़ेगा।

बड़े बैंकों में आउटफ्लो संभव

इस बदलाव से बड़े बैंकों में आउटफ्लो संभव है। HDFC BANK से 32.2 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। वहीं, ICICI BANK से 34.8 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। AXIS BANK से भी 5.1 करोड़ डॉलर की निकासी देखने को मिल सकती है। वही, KOTAK BANK से 4.8 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो संभव है।

किन बैंकों में आएगा इनफ्लो

सब समाचार

+ और भी पढ़ें