Credit Cards

Chartist Talks: जेमस्टोन के मिलन वैष्णव ने 2025 के लिए चुने ये दो निफ्टी स्टॉक, क्या हैं आपके पास?

Top picks: मिलन वैष्णव का कहना है कि हालांकि टाटा मोटर्स में गिरावट जारी है,लेकिन इसमें बॉटम बनने के प्रारंभिक संकेत दिखाई देने लगे हैं। मिलन वैष्णव जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज के संस्थापक हैं

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
अम्बर एंटरप्राइजेज पर अपनी राय देते हुए मिलन ने कहा कि ये स्टॉक ओवरबॉट है

Stock picks: जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज के संस्थापक मिलन वैष्णव ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि 2025 के लिए उनकी दो टॉप पिक टाटा मोटर्स और आईटीसी होंगी। उनके मुताबिक टाटा मोटर्स संभावित रूप से अपने बॉटम पर पहुंच गया है। वहीं आईटीसी अपेक्षाकृत अधिक मजबूत है और अगर बाजार में जोखिम से बचने का सेंटीमेंट रहता है तो पोर्टफोलियो में इसे शामिल करना अच्छा रहेगा।

टाटा मोटर्स इस साल जुलाई के अपने शिखर से अब तक लगभग 38 फीसदी टूट चुका है। कैपिटल मार्केट में लगभग दो दशक बिताने वाले मिलन ने कहा कि आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) प्राइस के मुकाबले बुलिश डाइवर्जेंस दिखा रहा है। ऐसे में टाटा मोटर्स को मौजूदा स्तरों पर खरीदा जा सकता है।

बाजार पर मिलन की राय


क्या आपको लगता है कि 50-डे ईएमए आगे चलकर निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा या यह आने वाले सप्ताहों में टूट जाएगा? इसके जवाब में मिलन ने कहा कि वे इसको थोड़े अलग नजरिए से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे निफ्टी पर अधिक फोकस करेंगे क्योंकि यह सामान्य रूप से बाजार का बैरोमीटर है और दूसरे अहम इंडेक्सों को भी प्रभावित करेगा। नवंबर में निफ्टी ने 50-डे के ईएमए को टेस्ट किया और इसने मुश्किल भरी मीन रिवर्शन प्रक्रिया पूरी की। इस अहम सपोर्ट को टेस्ट करने के बाद निफ्टी ने अगले चार हफ्तों में 1,000 से अधिक अंकों की वापसी की।

थोड़ी मुश्किल यह है कि तकनीकी सुधार के माध्यम से चार सप्ताह में जो लाभ हुआ था, वह मात्र एक सप्ताह में ही समाप्त हो गया। पिछले शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में निफ्टी में 1,180 अंकों से अधिक की गिरावट आई और इससे बाजार तकनीकी रूप से कमजोर हो गया। ऐसे में 50-वीक ईएमए पर फोकस करने के बजाय,200-डीएमए पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है क्योंकि निफ्टी इसके नीचे चला गया है। 200-डीएमए 23,847 पर स्थित है। निफ्टी को किसी भी कमजोरी से बचने के इसको फिर से पार करना होगा और इसके ऊपर टिके रहना होगा। हम जितने लंबे समय तक इस महत्वपूर्ण स्तर से नीचे रहेंगे, उतनी ही अधिक संभावना है कि हम अंततः 50-वीक के ईएमए से भी नीचे जा सकते हैं।

मुद्दा यह है कि हमें 200-डीएमए के मुकाबले निफ्टी के व्यवहार पर बहुत बारीकी से नज़र रखने की ज़रूरत है। अगर ऐसा होता है, तो निफ्टी बैंक अपने आप ही ठीक हो जाएगा क्योंकि यह निफ्टी की तुलना में अपेक्षाकृत मज़बूत बना रहेगा।

निफ्टी FMCG पर मिलन की राय

क्या वीकली चार्ट पर निफ्टी FMCG में कोई बुलिश हरामी जैसा पैटर्न बनता दिख रहा है? अगर हां, तो क्या इस क्षेत्र में निवेश करने का यह सही समय है? इसके जवाब में मिलन ने कहा कि हालांकि यह बहुत साफ और तकनीकी रूप से क्लासिक नहीं है, लेकिन पिछले शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के अनुसार साप्ताहिक चार्ट पर बुलिश हरामी का गठन हुआ है। जहां तक ​​FMCG सेक्टर में निवेश करने की बात है, तो इसे बहुत ही चुनिंदा तरीके से किया जाना चाहिए। ऐसे अच्छे स्टॉक हैं जो अपने लीड इंडिकेटर्स पर हल्के बुलिश डायवर्जेंस दिखा रहे हैं। ऐसे स्टॉक को धीरे-धीरे इकट्ठा किया जाना चाहिए। पूरी तरह से खरीदारी की सलाह नहीं दी जाती है, लेकिन काफी सेलेक्टिव रहते हुए इनमें धीरे-धीरे थोड़ी-थोडी मात्रा में खरीदारी करने की सलाह होगी।

पेटीएम (Patym) पर मिलन की राय

पेटीएम (Patym) पर अपनी राय देते हुए मिलन ने कहा कि लंबी अवधि के वीकली चार्ट की जांच करने पर पता चलता है कि पेटीएम ने 1,000 रुपये के स्तर पर एक क्लासिकल डबल टॉप बनाया है। स्टॉक में बहुत ज़्यादा ओवरबॉट भी है और इससे कीमत में कुछ शॉर्ट टर्म कंसोलीडेशन की भी संभावना है। 1,000 रुपये के स्तर से ऊपर की चाल और उस स्तर से ऊपर बने रहने से स्टॉक में एक बड़ा ब्रेकआउट होगा। हालांकि, एक अच्छी रैली के लिए कुछ कंसोलीडेशन की जरूरत होगी।

Trading Plan: क्या निफ्टी-बैंक निफ्टी आ पाएंगे दायरे से बाहर या जारी रहेगा कंसोलीडेशन!

अम्बर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises) पर राय

अम्बर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises)पर अपनी राय देते हुए मिलन ने कहा कि ये स्टॉक ओवरबॉट है। शेयर में अभी भी जोरदार तेजी जारी है। आप अपने स्टॉप-लॉस को ऊपर खिसकाते हुए शेयर में निवेश बनाए रख सकते हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।