Credit Cards

Chartist Talks: हेज्ड के राहुल घोष को निफ्टी में 500 अंकों की और गिरावट की उम्मीद, इन दो हैवीवेट्स में खरीदारी की सलाह

हेज्ड के राहुल घोष को उम्मीद है कि एक बार फिर से तेजी लौटने पर निफ्टी, बैंक निफ्टी से अधिक तेजी दिखाएगा। चार्ट पर ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह संकेत मिल रहा हो कि इस सप्ताह के अंतिम दौर में निफ्टी में गिरावट आएगी। हालांकि, निफ्टी वर्तमान में अपने निचले स्तर के करीब है और यहां से नीचे की ओर ज्यादा से ज्यादा 500 अंक की गिरावट और हो सकती है

अपडेटेड Feb 26, 2025 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
राहुल ने कहा कि वे चंबल फर्टिलाइजर्स पर तेजी का नजरिया रखते है। शार्ट टर्म में इस स्टॉक में मौजूदा स्तरों से 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल सकती है

हेज्ड के राहुल घोष का मानना ​​है कि निफ्टी फिलहाल अपने निचले स्तर के करीब है और यहां से इसमें ज्यादा से ज्यादा 500 अंकों की गिरावट और आ सकती है। उन्होंने कहा व्यापक दृष्टिकोण से देखें तो "मुझे उम्मीद नहीं है कि इस साल निफ्टी अच्छा रिटर्न देगा। मेरे अनुसार सबसे अच्छी स्थिति 27,200 तक पहुंचने की है।" हेज्ड के सीईओ राहुल का कहना है कि 2025 में FMCG के साथ-साथ लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कुछ बड़ी कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। वित्तीय बाजार में करीब दो दशकों के अनुभव वाले राहुल ने कहा कि इन बड़ी कंपनियों में धीरे-धीरे खरीदारी शुरू करने के लिए यह एक अच्छा समय है।

उन्होंने आगे कहा कि चार्ट पर ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह संकेत मिल रहा हो कि इस सप्ताह के अंतिम दौर में निफ्टी में गिरावट आएगी। हालांकि, निफ्टी वर्तमान में अपने निचले स्तर के करीब है और यहां से नीचे की ओर ज्यादा से ज्यादा 500 अंक की गिरावट और हो सकती है। इस साल निफ्टी से अच्छे रिटर्न की उम्मीद नहीं है। राहुल घोष के मुताबिक निफ्टी के लिए सबसे अच्छा अपसाइड 27,200 है जो पिछले हाई से 1,000 अंक ज्यादा है।

ऑप्शन डेटा से क्या संकेत मिल रहे हैं?


इसके जवाब में राहुल ने कहा कि निफ्टी 23,500 पर था, तब से ऑप्शन डेटा ने मजबूत पुट राइटिंग का संकेत दिया है। यही मुख्य कारण रहा है कि पुट राइटर भारी मात्रा में पुट बेच रहे हैं और लगातार गलत दिशा में फंस रहे हैं। इस महीने 200-300 अंकों की बड़ी गिरावट इस बात का प्रमाण है। इस समय भी 22,500 के स्तर पर बहुत बड़ी मात्रा में पुट राइटिंग है और 22,700 और 22,800 पर अभी भी कुछ राइटिंग है जो इन द मनी है।

क्या आपको लगता है कि बैंक निफ्टी मार्च सीरीज की शुरुआत मजबूती के साथ करेगा?

इस पर राहुल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक बार जब उछाल शुरू होगा तो निफ्टी बैंक निफ्टी से अधिक मजबूत होगा।

शॉर्ट टर्म के नजरिए से कौन से दो स्टॉक आपके पसंदीदा हैं?

इसके जवाब में राहुल ने कहा कि KPIT टेक्नोलॉजीज और इंडियन होटल्स बहुत निकट अवधि के लिए चार्ट पर ठीक दिख रहे हैं। दोनों ही डिमांड वाले जोन में हैं और गिरते बाजार में तूफान का सामना करने में कामयाब रहे हैं।

लांग टर्म के नजरिए से, FMCG सेक्टर 2025 के लिए अच्छा दिख रहा है,साथ ही लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे कुछ हैवीवेट शेयर भी अच्छे लग रहे हैं। इन हैवीवेट शेयरों में धीरे-धीरे खरीदारी शुरू करने के लिए यह एक अच्छा समय है।

क्या आपको लगता है कि निफ्टी आईटी इंडेक्स ने अब अपना करेक्शन पूरा कर लिया है?

इसके जवाब में राहुल ने कहा कि नहीं, लेकिन दुर्भाग्य से इस समय पूरे आईटी पैक को एक ही नजरिए से नहीं देखा जा सकता है। इंफोसिस, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज जैसे कुछ अच्छे नाम हैं जिन पर पॉजिटिव नजरिया है। लेकिन बाकी को कुछ और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसल सेक्टर में अभी और करेक्शन की उम्मीद है। आईटी शेयरों से अभी दूर रहने की सलाह होगी।

क्या आप चंबल फर्टिलाइजर्स पर बुलिश हैं?

इस पर राहुल ने कहा कि हां वे चंबल फर्टिलाइजर्स पर तेजी का नजरिया रखते है। शार्ट टर्म में इस स्टॉक में मौजूदा स्तरों से 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल सकती है। थोड़ी गिरावट पर 550 रुपये के स्तर के आसपास मिलने पर इस स्टॉक को एक्युमुलेट करने की सलाह है।

घरेलू डिमांड में तेजी और सामान्य मानसून से मिल सकता है सपोर्ट, ट्रंप टैरिफ का नहीं होगा कोई बड़ा असर : PL कैपिटल

क्या चार्ट आपको महिंद्रा एंड महिंद्रा पर दांव लगाने के लिए आकर्षित कर रहे हैं?

यहां दुविधा यह है कि चार्ट के नजरिए से एमएंडएम अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन बुनियादी नजरिए से यह ठीक लग रहा है। दूसरी ओर टाटा मोटर्स चार्ट के नजरिए से बेहतर दिख रहा है। दोनों में से, टाटा मोटर्स को 695 रुपये से ऊपर की क्लोजिंग में 650 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदने की सलाह होगी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।