Credit Cards

ChatGPT Vs DeepSeek : औंधे मुंह गिरे अमेरिकी फ्यूचर्स, सिर्फ दो महीने में बने चीन के DeepSeek से वॉल स्ट्रीट परेशान

US Futures: Nvidia जैसे AI शेयरों पर DeepSeek के असर को लेकर बाजार चिंतित है। बता दें कि 2024 में Nvidia 135 फीसदी चढ़ा है। वॉल स्ट्रीट को इस बात को लेकर चिंता है कि क्या DeepSeek US में AI bubble को फोड़ देगा

अपडेटेड Jan 27, 2025 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
US Markets : DeepSeek का दावा है कि इसे केवल 2 महीने में बनाया गया गया है। इस पर केवल 55.8 लाख डॉलर की लागत आई है

Wall street: अमेरिकी फ्यूचर्स में इस समय जोरदार गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिकी बाजारों में चीन के AI DeepSeek ने डर का माहौल बना दिया है। DeepSeek से क्यों और कितना चिंतित है वॉल स्ट्रीट इस पर नजर डालें तो नैस्डैक फ्यूचर्स में करीब 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। Nvidia जैसे AI शेयरों पर DeepSeek के असर को लेकर बाजार चिंतित है। बता दें कि 2024 में Nvidia 135 फीसदी चढ़ा है। वॉल स्ट्रीट को इस बात को लेकर चिंता है कि क्या DeepSeek US में AI bubble को फोड़ देगा।

DeepSeek के बारे में जानें

DeepSeek iOS app store पर उपलब्ध एक फ्री ऐप है। ये खुद को ChatGPT के फ्री विकल्प के रूप में बता रहा है। ये चीन का AI startup है। दिसंबर के अंत में फ्री लार्ज लैंग्वेज मॉडेल (LLM) DeepSeek-V3 से पर्दा उठाया गया था। 20 जनवरी को DeepSeek-R1 नाम का एक नए मॉडल को जारी किया गया। DeepSeek-R1 का OpenAI के सबसे एडवांस मॉडल OpenAI-o1 से सीधा मुकाबला है।


Laurus Labs Share price : WHO से अमेरिका हुआ बाहर, औंधे मुंह गिरे लॉरस लैब के शेयर!

वॉल स्ट्रीट चिंतित क्यों?

DeepSeek का दावा है कि इसे केवल 2 महीने में बनाया गया गया है। इस पर केवल 55.8 लाख डॉलर की लागत आई है। एंथ्रॉपिक (Anthropic) के CEO डारियो अमोदेई (Dario Amodei) के मुताबिक इस मॉडल को बनाने की लागत 10 करोड़ डॉलर से 100 करोड़ डॉलर तक थी। DeepSeek को कम क्षमता और कम गुणवत्ता वाले चिप्स से बनाया गया है। जिससे इसकी लागत काफी कम रही है। ट्रेनिंग डाटा को प्रोसेस करने के लिए ChatGPT को 10,000 Nvidia GPUs की जरूरत होती है। वहीं, DeepSeek इंजीनियर्स के मुताबिक ये रिजल्ट 2,000 GPU (Graphics Processing Unit) से ही हासिल किए जा सकते हैं। DeepSeek पर माइक्रोसॉफ्ट के CEO का कहना है कि हमें चीन में हुए इन डेवलपमेंट्स को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।