Laurus Labs Share price : WHO से अमेरिका हुआ बाहर, औंधे मुंह गिरे लॉरस लैब के शेयर!

Laurus Labs Share : लॉरस लैब के तीसरी तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 18.4 फीसदी बढ़कर 1,415 करोड़ रुपए। तीसरी तिमाही में कंपनी की CDMO सेगमेंट की आय सालाना आधार पर 89 फीसदी बढ़कर 400 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं,APIs से होने वाली आय 7 फीसदी बढ़त के साथ 531 करोड़ रुपए पर रही है

अपडेटेड Jan 27, 2025 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
लॉरस लैब की चाल पर नजर डालें तो 1.30 बजे के आसपास ये शेयर 73.65 रुपए यानी 12.22 फीसदी टूट कर 528 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था

Laurus Labs Share Price : बाजार के फोकस में आज लॉरस लैब के शेयर हैं। नतीजों के बाद इस शेयर में तेज गिरावट आई है। शेयर में आज आई गिरावट की वजह पर नजर डालें तो अमेरिका ने WHO से अलग होने की घोषणा कर दी है। WHO का बजट करीब 5 अरब ड़ॉलर है, जिसमें से 1 अरब डॉलर US से आता है। US सरकार का ग्लोबल फंड में सबसे बड़ा योगदान है। ये फंड HIV, मलेरिया और TB कार्यक्रम चलाता है। US सरकार का antiretroviral (ARV) फंडिंग में 75 फीसदी योगदान। लॉरस लैब का antiretroviral आय में 40 फीसदी हिस्सा है। यानी लॉरस लैब की आय का करीब 40 फीसदी ARV से आता है। लॉरस लैब की EBITDA का करीब 30-35 फीसदी ARV से आता है। यूएस की फंडिंग बंद होने का असर कंपनी के टेंडरिंग और प्राइसिंग पर पड़ेगा।

लॉरस लैब के तीसरी तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 18.4 फीसदी बढ़कर 1,415 करोड़ रुपए और EBITDA 57 फीसदी बढ़कर 286 करोड़ रुपए रही है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 2.5 गुना बढ़कर 90.6 करोड़ रुपए और मार्जिन सालाना आधार पर 15.25 फीसदी से बढ़कर 20.21 फीसदी पर रहा है।

तीसरी तिमाही में कंपनी की CDMO सेगमेंट की आय सालाना आधार पर 89 फीसदी बढ़कर 400 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं,APIs से होने वाली आय 7 फीसदी बढ़त के साथ 531 करोड़ रुपए पर रही है। इसी तरह फॉर्मूलेशन से होने वाली आय सालाना आधार पर 19 फीसदी की बढ़त के साथ 436 करोड़ रुपए पर और बायोटेक सेगमेंट की आय सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़त के साथ 48 करोड़ रुपए पर रही है।


लॉरस लैब की चाल पर नजर डालें तो 1.30 बजे के आसपास ये शेयर 73.65 रुपए यानी 12.22 फीसदी टूट कर 528 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का लो 501 रुपए के आसपास है। स्टॉक 610 रुपए पर खुला था। जबकि, पिछले कारोबारी दिन ये 602 रुपए के आसपास बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 28,461 करोड़ रुपए के आसपास है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 18,666,112 शेयर का आसपास दिख रहा है।

CDSL Share price : नतीजों के बाद CDSL में 9.15% की बड़ी गिरावट, FNO पर सेबी के सख्त नियमों का दिखने लगा असर

1 हफ्ते में ये शेयर 9.10 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 9.43 फीसदी की गिरावट आई है। 3 महीने में इस शेयर ने करीब 14 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। 1 साल में इसने 40.10 फीसदी और 3 साल में 14.33 फीसदी रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।