Chemkart IPO Listing: विटामिन, प्रोटीन बेचने वाली केमकार्ट इंडिया के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 5 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹248 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹250.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 0.81% का लिस्टिंग गेन (Chemkart Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹262.00 (Chemkart Share Price) पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह ₹259.00 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 4.44% मुनाफे में हैं।