Get App

China Stocks: चीन के शेयर बाजारों में आ सकती है 2015 जैसी गिरावट, BofA सिक्योरिटीज ने दी बड़ी चेतावनी

China Stocks: चीन के शेयर बाजार में इस साल जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। हालांकि बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज ने वहां जल्द ही एक बड़ी गिरावट आने की चेतावनी दी है। BofA के एनालिस्ट्स का कहना है कि चाइनीज शेयरों बाजारों में आई यह तेजी 2015 के बूम और उसके बाद की गिरावट से मिलती-जुलती है

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
China Stocks: MSCI चाइना इंडेक्स में जनवरी के मध्य से अब तक 30% से अधिक की तेजी आ चुकी है

China Stocks: चीन के शेयर बाजार में इस साल जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। हालांकि बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज ने वहां जल्द ही एक बड़ी गिरावट आने की चेतावनी दी है। BofA के एनालिस्ट्स का कहना है कि चाइनीज शेयरों बाजारों में आई यह तेजी 2015 के बूम और उसके बाद की गिरावट से मिलती-जुलती है, जब वहां के शेयर मार्केट क्रैश हो गए थे।

BofA की एनालिस्ट विनी वू और उनके सहयोगियों ने सोमवार को जारी एक नोट में लिखा कि हैंग सेग चाइना एंटरप्राइज इंडेक्स (HSCEI) और MSCI चाइना इंडेक्स में जनवरी के मध्य से अब तक 30% से अधिक की तेजी आ चुकी है। यह बढ़त 2015 के उस उछाल जैसी है, जिसके बाद शेयर बाजार करीब 50% तक गिर गया था।

उन्होंने लिखा, "शेयर बाजार के हालिया दौर और 10 साल पहले के दौर में कई मौलिक समानताएं हैं। खासतौर पर आर्थिक संतुलन और नीतिगत फैसलों के लिहाज से। फिर यह तेजी अस्थिर साबित हो सकती है।"


BofA की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब इस साल की शुरुआत से ही चीन के शेयर बाजारों में भारी तेजी देखी जा रही है। रिटर्न देने के मामले में इसके दुनिया के लगभग अधिकतर देशों के बाजारों को पीछे छोड़ दिया है। बीजिंग सरकार की आर्थिक सुधार नीतियों और डीपसीक जैसी नई तकनीकी सफलता ने दुनिया भर के निवेशकों का ध्यान चीन की ओर खींचा है। इसके अलावा, अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर घटती उम्मीदों ने भी निवेशकों को चाइनीज बाजारों की ओर मोड़ा है।

हालांकि, BofA के एनालिस्ट्स अपने शंघाई दौरे के बाद कहा कि चीन में लंबे समय से निवेश करने वाले निवेशक घबरा रहे हैं क्योंकि रोगजार, डिफ्लेशन और क्रेडिट डिमांड की कमी को लेकर चिंता हो रही है। इसके अलावा भू-राजनीतिक तनाव के असर को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। Bofa ने कहा कि कुछ निवेशक टेक सेक्टर में संभावित बबल बनने की चेतावनी दे रहे हैं।

HSCEI और MSCI China Index का हाल

बुधवार को HSCEI इंडेक्स 0.9% तक गिरा, लेकिन बाद में नुकसान कुछ हद तक कम हो गया। वहीं, MSCI China Index अभी भी 2025 में 23% ऊपर है। BofA ने इससे पहले 6 जनवरी 2025 को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि चीनी शेयरों में सबसे बुरी गिरावट और बिकवाली का दौर खत्म हो चुका है। वहीं इससे भी पहले 27 सितंबर 2024 को उन्होंने लिखा था कि भले ही निवेशकों का भरोसा कम हो, लेकिन वे इस तेजी को लेकर अब ज्यादा आशावादी हैं। इसके बाद MSCI China Index में 13% की तेजी आई और यह 7 अक्टूबर को अपने शिखर पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें- Vodfone Idea ने मुंबई में लॉन्च की 5G सर्विस, शेयर 4% उछले, स्टारलिंक के साथ भी चल रही बात

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Mar 19, 2025 11:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।