सिप्ला के प्रमोटर्स की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए Blackstone ने LP के साथ मिलकर बोली लगाई

Blackstone अगर सिप्ला में हामिद फैमिली की कुल 33.47 फीसदी हिस्सेदारी खरीद लेती है तो इस डील की वैल्यू 34,249 करोड़ रुपए होगी। इसी के साथ यह भारत में होने वाली यह सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी डील हो जाएगी

अपडेटेड Aug 10, 2023 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
Cipla के शेयर पिछले एक महीने में 23 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Cipla Share Price: प्राइवेट इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन ने LP (लिमिटेड पार्टनर्स) के साथ मिलकर सिप्ला के अधिग्रहण के लिए नॉन बाइंडिंग बोली लगाई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि देश की दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला की प्रमोटर हामिद फैमिली अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। ब्लैकस्टोन दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी कंपनी है जिसका AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) हाल ही में 1 लाख करोड़ पहुंच गया है।

    ऐसे इनवेस्टर्स जो किसी प्राइवेट इक्विटी कंपनी को पूंजी मुहैया कराने का वादा करते हैं उन्हें LP या लिमिटेड पार्टनर्स कहते हैं। ये LP आमतौर पर पेंशन फंड्स, इंस्टीट्यूशनल अकाउंट्स और अमीर इंडिविजुअल्स होते हैं।

    27 जुलाई 2023 को मनीकंट्रोल ने पहली बार यह खबर दी थी कि सिप्ला के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए प्राइवेट इक्विटी कंपनियों से बात कर रहे हैं। इन पीई कंपनियों में ब्लैकस्टोन और BPEA EQT थी। सिप्ला की शुरुआत 1935 में हामिद परिवार ने किया था और अब ये उत्तराधिकार प्लान के तहत हिस्सेदारी बेची जा रही है।


    अगर ये डील हो जाती है तो भारत में होने वाली यह सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी डील होगी। सिप्ला का मार्केट कैप अभी 1.2 लाख करोड़ रुपए के बराबर है। इस हिसाब से अगर हामिद फैमिली अपनी कुल 33.47 फीसदी हिस्सेदारी बेचती है तो इस डील की वैल्यू 34,249 करोड़ रुपए होगी।

    वैसे अभी तक यह साफ नहीं है कि सिप्ला के लिए सिर्फ ब्लैकस्टोन ने बोली लगाई है या किसी और कंपनी का भी इंटरेस्ट है।

    इस मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने बताया, "हां, ब्लैकस्टोन ने LP के साथ सिप्ला के लिए नॉन बाइंडिंग बोली लगाई है। उन्होंने अभी तक भारत में जितना पैसा लगाया है उतना मोटा उन्हें रिटर्न मिला है। वो फार्मा सेक्टर को लेकर काफी उत्साहित हैं और वो किसी दूसरी पीई कंपनी के साथ समझौता नहीं कर रहे हैं।"

    Cipla के शेयर पिछले एक महीने में 23 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं।  आज सिप्ला के शेयरों में गिरावट है। दोपहर 1.48 पर सिप्ला के शेयर 1.19 फीसदी टूटकर 1250.85 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Aug 10, 2023 1:50 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।