Cipla Q1 Result: रिजल्ट आते ही शेयर रॉकेट, इंट्रा-डे के निचले स्तर से 5% का तगड़ा उछाल

Cipla Q1 Result: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला के लिए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा शानदार स्पीड से बढ़ा। इसके चलते शेयर भी उछल पड़े। सिप्ला के कारोबारी नतीजे आते ही शेयर रॉकेट बन गए। चेक करें कंपनी के लिए कैसी रही जून तिमाही?

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
Cipla Q1 Result: दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला के लिए जून तिमाही इतनी धमाकेदार रही कि इसका खुलासा होते ही शेयर रॉकेट बन गए।

Cipla Q1 Result: दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला के लिए जून तिमाही इतनी धमाकेदार रही कि इसका खुलासा होते ही शेयर रॉकेट बन गए। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 10% से अधिक बढ़ा। इसका जश्न शेयरों ने भी मनाया और इंट्रा-डे के निचले स्तर से इसने 5% से अधिक रिकवरी की और ग्रीन जोन में अपनी स्थिति मजबूत की। नतीजे आने से पहले शेयर 1% से अधिक टूट गए थे। आज बीएसई पर यह 2.95% की बढ़त के साथ ₹1531.10 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.16% फिसलकर ₹1470.00 के भाव तक आ गया था। हालांकि जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आते ही शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और इस निचले स्तर से यह 5.64% उछलकर ₹1553.00 पर पहुंच गया।

Cipla Q1 Result: खास बातें

जून तिमाही में सालाना आधार पर सिप्ला का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.3% उछलकर ₹1,298 करोड़ पर पहुंच गया और इस दौरान कंपनी का ऑपरेशल रेवेन्यू 3.9% उछलकर ₹6,957 करोड़ पर पहुंच गया। अमेरिका में इसकी बिक्री $22.6 करोड़ रही जोकि सीएनबीसी-टीवी18 पोल के अनुमान $21.8 करोड़-$22.1 करोड़ से अधिक रही। हालांकि रेवेन्यू के मोर्चे पर यह हल्का चूक गई क्योंकि सीएनबीसी-टीवी18 पोल में ₹7,106 करोड़ का अनुमान लगाया गया था। सिप्ला के वन-इंडिया बिजनेस की ग्रोथ सालाना आधार पर 6% से अधिक रही और पहली बार किसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसने ₹3000 करोड़ का लेवल पार किया। वहीं अमेरिकी डॉलर के टर्म में वन अफ्रीका बिजनेस 11% की रफ्तार से बढ़ा।


ऑपरेटिंग लेवल पर बात करं तो जून तिमाही में सालाना आधार पर सिप्ला का EBITDA यानी कि ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3.6% उछलकर ₹1,778 करोड़ पर पहुंच गया जोकि सीएनबीसी-टीवी18 पोल में ₹1,714 करोड़ के अनुमान से अधिक रहा। इस दौरान ईबीआईटीडीए मार्जिन 25.6% पर स्थिर बना रहा लेकिन पोल में 24.1% के अनुमान से अधिक ही रहा। यह मार्जिन कंपनी के वित्त वर्ष 2026 के गाइडेंस 23.5%-24.5% से भी अधिक रहा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सिप्ला के शेयर पिछले साल 9 अक्टूबर 2024 को ₹1702.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने में 23.03% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹1310.05 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 36 एनालिस्ट्स में से 22 ने इसे खरीदारी, 7 ने होल्ड और ने 7 सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1812 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1280 है। ध्यान दें कि अभी कारोबारी नतीजे आने के बाद इसकी रेटिंग और टारगेट प्राइस में बदलाव संभव है।

जून तिमाही में 30% बढ़ा Bajaj Finserv का मुनाफा, शेयरों की गिरावट पर लगा ब्रेक

तीन बड़े विदेशी निवेशकों ने खरीदे शेयर, इंट्रा-डे के निचले स्तर से आई 22% रिकवरी, आपके पास है?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 25, 2025 2:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।