तीन बड़े विदेशी निवेशकों ने खरीदे शेयर, इंट्रा-डे के निचले स्तर से आई 22% रिकवरी, आपके पास है?

Stock Market News: इस एनबीएफसी का शेयर शुरुआत कारोबार में आज करीब 20% टूट गया था। हालांकि फिर ब्लॉक डील के जरिए तीन बड़े विदेशी निवेशकों ने शेयर खरीदे तो इंट्रा-डे के निचले स्तर से यह 22% से अधिक उछल गया। चेक करें कि यह कौन सा स्टॉक है और क्या यह आपके पोर्टफोलियो में है?

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
Authum Investment and Infrastructure Share Price: ऑथम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज रेड जोन में खुले थे और फिर इंट्रा-डे में यह करीब 20% टूट गया। हालांकि फिर एक बड़ी ब्लॉक डील में विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते शेयरों ने जोरदार वापसी की।

Authum Investment and Infrastructure Share Price: ऑथम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज रेड जोन में खुले थे और फिर इंट्रा-डे में यह करीब 20% टूट गया। हालांकि फिर एक बड़ी ब्लॉक डील में विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते शेयरों ने जोरदार वापसी की। हालांकि अभी भी यह बिकवाली के भारी दबाव में है लेकिन ब्लॉक डील के चलते इंट्रा-डे निचले स्तर इसने 22% से अधिक रिकवरी की। आज बीएसई पर यह 2.44% की गिरावट के साथ ₹2740.65 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.91% टूटकर ₹2250.00 के भाव तक आ गया था जिससे 22.67% रिकवर होकर यह ₹2760.00 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन यह हाई भी एक कारोबारी दिन पहले के क्लोजिंग प्राइस ₹2809.25 से 1.75% डाउनसाइड है।

Authum Investment and Infrastructure के शेयरों में क्यों आई गिरावट?

नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) ऑथम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया है कि गुरुवार को इसके ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी के अधिकारियों ने जांच शुरू की। इस खुलासे से ऑथम इंवेस्टमेंट के निवेशक घबरा उठे और फटाफट शेयर बेचने लगे। इसके चलते यह करीब 20% टूट गया। कंपनी का कहना है कि ईडी के अधिकारियों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सौंप दिए गए हैं और अगर आगे भी सहयोग करती रहेगी। कंपनी का यह भी कहना है कि ईडी की कार्रवाई से उसके कारोबार या वित्तीय सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ईडी की यह जांच करीब तीन साल पहले दो कंपनियों की खरीदारी से जुड़ी है।


फिर शेयर क्यों बने रॉकेट?

ईडी की जांच के चलते निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे तो ऑथम इंवेस्टमेंट के शेयर करीब 20% टूट गए। हालांकि फिर शुक्रवार को एक ब्लॉक डील हुई जिसमें कंपनी की करीब 3% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लेन-देन हुआ। सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक तीन बड़े विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और एक घरेलू म्यूचुअल फंड ने इस डील के तहत शेयर खरीदे हैं। जून तिमाही के आखिरी में म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में हिस्सेदारी महज 0.1% थी जबकि कैलिप्सो ग्लोबल इंवेस्टमेंट फंड की 1.52% और नेक्सपैर्ट लिमिटेड की 4.71% थी। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से ऑथम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रमोटर्स के पास 74.5% इक्विटी हिस्सेदारी थी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

वरुण बेवरेजेज के शेयर पिछले साल 5 अगस्त 2024 को ₹985.45 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह 11 महीने में 194.07% उछलकर कुछ दिनों पहले 22 जुलाई 2025 को ₹2897.95 के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

IEX Share Price: 30% टूटने के अगले ही दिन 12% रिकवरी, इस कारण लौटे निवेशक, लेकिन बनी हुई है यह चिंता

Bajaj Finance Shares: Q1 रिजल्ट के बाद शेयर धड़ाम, 6 ब्रोकरेज फर्मों से जानिए आगे की स्ट्रैटेजी

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 25, 2025 12:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।