IEX Share Price: 30% टूटने के अगले ही दिन 12% रिकवरी, इस कारण लौटे निवेशक, लेकिन बनी हुई है यह चिंता

IEX Shares: एक कारोबारी दिन पहले इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयर 30% टूटकर एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए थे। यह इसके शेयरों की सबसे बड़ी गिरावट थी। हालांकि आज इसने शानदार वापसी की और 12% से अधिक रिकवरी की। जानिए कि इसके शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव क्यों आया था और आज इसमें तेज रिकवरी क्यों हुई?

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
IEX Share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। एक कारोबारी दिन पहले 30% की रिकॉर्ड गिरावट के बाद आज शेयर 12% से अधिक रिकवर हुए।

IEX Share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। एक कारोबारी दिन पहले 30% की रिकॉर्ड गिरावट के बाद आज शेयर 12% से अधिक रिकवर हुए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा जरूर उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 9.55% की बढ़त के साथ ₹145.10 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 12.83% के उछाल के साथ ₹149.45 पर पहुंच गया था। यह शेयर अभी भी एफएंडओ बैन लिस्ट में बना हुआ है यानी कि इमसें फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस की कोई नई पोजिशन नहीं बना पाएंगे। एक कारोबारी दिन पहले 24 जुलाई 2025 को यह 30% टूटकर एक साल के निचले स्तर ₹131.50 पर आ गया था। पिछले साल 24 सितंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹244.35 पर थे।

क्यों आई थी IEX के शेयरों में बिकवाली की आंधी?

मार्केट कपलिंग के नियमों को लागू करने की मंजूरी पर आईईएक्स के शेयरों को भारी झटका लगा और यह एक ही दिन में 30% टूट गया था जो इसके लिए एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट थी। इसके शेयरों में यह गिरावट जब आई थी, तो वॉल्यूम एक्टिविटी में भारी उछाल दिखी। गुरुवार 25 जुलाई को यानी जिस दिन आईईएक्स के शेयर 30% टूटे थे, उस दिन इसके वॉल्यूम की तुलना में इस महीने जुलाई में 16 कारोबारी दिनों के वॉल्यूम मिलाकर भी कम रहे। गुरुवार को इसके शेयर 12.77 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जबकि जुलाई में 16 कारोबारी दिनों में 11.13 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ था। गुरुवार को ₹1,740 करोड़ के शेयरों का लेन-देन हुआ जिसमें से 43.75% से अधिक की तो डिलीवरी हुई।


आज क्यों चढ़े शेयर?

एक कारोबारी दिन पहले मार्केट कपलिंग के चलते आईईएक्स के शेयर धड़ाम से गिर गए थे। हालांकि जून तिमाही के कारोबारी नतीजे पर आज इसने शानदार रिकवरी की। चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में इसका कंसालिडेटेड प्रॉफिट 25.2% बढ़कर ₹120.7 करोड़ और रेवेन्यू 14.7% उछलकर ₹141.8 करोड़ पर पहुंच गया। मार्केट कपलिंग को लेकर कंपनी ने कहा कि इस मामले में यह अभी विस्तृत मूल्यांकन कर रही है जिसे फिर स्टेकहोल्डर्स के साथ साझा किया जाएगा।

क्या है Market Coupling, जिसके चलते शेयर हुए थे क्रैश?

सेंट्रल रेगुलेटरी इलेक्ट्रिसिटी कमीशन ने डे-अहेड मार्केट (DAM) के साथ पावर कपलिंग को लागू करने की मंजूरी दी जिसके चलते गुरुवार को आईईएक्स के शेयर क्रैश हुए थे। मार्केट कपलिंग एक ऐसा मॉडल है, जिसमें सभी पावर एक्सचेंजों पर खरीदारी और बिक्री की बोलियों को मिलाकर एक भाव निकाला जाता है जोकि सभी एक्सचेंजों के लिए होगा। इसका मतलब है कि अगल-अलग एक्सचेंज पर बिजली के भाव अलग-अलग नहीं होंगे। इसके चलते आईईएक्स को तगड़ा झटका लगा है कि क्योंकि अभी इसका मार्केट में दबदबा है और 85% से अधिक मार्केट शेयर है। एनालिस्ट्स का भी मानना है कि इसका PE मल्टीपल कम हो सकता है। इसकी वजह ये है कि अभी इसकी जो 35–40x PE दी जा रही है, वह कंपनी की मजबूत कमाई और मार्केट में इसकी मोनोपॉली स्थिति के हिसाब से थी।

Bajaj Finance Shares: Q1 रिजल्ट के बाद शेयर धड़ाम, 6 ब्रोकरेज फर्मों से जानिए आगे की स्ट्रैटेजी

22% सस्ते में मिलेगा शेयर, NSDL IPO के लिए यह प्राइस बैंड हुआ है फिक्स

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Jul 25, 2025 10:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।