Cipla Q2 Results: सिप्ला लिमिटेड ने आज 29 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1303 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। सिप्ला के शेयरों में आज 1.52 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1480.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.19 लाख करोड़ रुपये है।
अनुमान से बेहतर रहे Cipla के नतीजे
सिप्ला के सितंबर तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमान से काफी बेहतर रहे। ब्रोकरेज कंपनियों के मनीकंट्रोल पोल ने दवा कंपनी के दूसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में महज 5 फीसदी की वृद्धि के साथ 1215 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले की तुलना में 6 फीसदी बढ़कर 7051 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कि सर्वे अनुमान 6,996 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है।
सिप्ला ने कहा कि उसने ऑपरेशनल एफिशिएंसी और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के कारण 26.7 फीसदी का अपना सबसे अधिक EBITDA मार्जिन हासिल किया। सिप्ला के घरेलू ब्रांडेड प्रिस्क्रिप्शन बिजनेस ने प्रमुख क्रॉनिक थेरेपी में ग्रोथ देखी, खास तौर पर रेस्पिरेटरी, कार्डियक और यूरोलॉजी सेगमेंट में, जो कि एक्यूट कैटेगरी को प्रभावित करने वाले सामान्य से धीमे सीजन के बावजूद बाजार विस्तार से आगे निकल गया।
इस बीच, कंज्यूमर हेल्थ सेगमेंट में सालाना 21 फीसदी की मजबूत वृद्धि हुई, जिसका नेतृत्व Nicotex, Omnigel और Cipladine जैसे टॉप परफॉर्मिंग प्रोडक्ट्स ने किया। सिप्ला के उत्तरी अमेरिका के कारोबार ने तिमाही में 237 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना 4 फीसदी अधिक है। दक्षिण अफ्रीका में सिप्ला ने 22 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज की, जिसे निजी बाजार की बिक्री से सपोर्ट मिला, और इसके प्रिस्क्रिप्शन कारोबार ने इस क्षेत्र में नंबर वन स्थान हासिल किया।
सिप्ला ने इस तिमाही में रिसर्च एंड डेवलपमेंट में 385 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो इसकी बिक्री का 5.5 फीसदी है, तथा खर्च नए प्रोडक्ट फाइलिंग करने और डेवलपमेंट पर फोकस्ड है। सिप्ला की नेट कैश पोजिशन 7950 करोड़ रुपये रही, जिसमें मुख्य रूप से लीज लायबिलिटी और वर्किंग कैपिटल नीड्स शामिल हैं।