Credit Cards

फार्मा स्टॉक का सस्ता ऑप्शन करायेगा जोरदार कमाई, फ्यूचर में इन स्टॉक्स में मिलेगा मुनाफा

आज दोपहर के दौरान निफ्टी बैंक में 40900, 41000 और 41200 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये। जबकि 40500, 40600 और 40700 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये। निफ्टी में 17900, 18000 और 18100 के स्तर पर आज सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स और 17900, 17800 और 17700 पर पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये

अपडेटेड Feb 21, 2023 पर 1:12 PM
Story continues below Advertisement
Cipla पर सस्ता ऑप्शन कॉल बताते हुए शिल्पा राउत ने कि इसकी फरवरी के एक्सपायरी वाली 980 के स्ट्राइक वाली कॉल 5.55 रुपये के स्तर पर खरीदें
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ग्लोबल मार्केट में डिमांड बढ़ने से स्टील-आयरन ओर कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। टाटा स्टील, JSW स्टील में करीब 1 परसेंट की तेजी देखने को मिली। जबकि NMDC में ढाई परसेंट से ज्यादा का उछाल नजर आया है। सेंसेक्स 60600 के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 17800 के ऊपर फिलहाल 17824 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया। वहीं बैंक निफ्टी इस समय 42 अंकों की गिरावट के साथ 40619 के स्तर के आस-पास दिखाई दिया। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस सेगमेंट में प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत शामिल हुईं। उन्होंने अपने शानदार कॉल्स बताये। इसके साथ ही जोरदार कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी बताया।

    बैंकिंग इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक में 40900, 41000 और 41200 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी में 40500, 40600 और 40700 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं निफ्टी में आज सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17900, 18000 और 18100 के स्तर पर एक्टिव नजर आये। इसके अलावा सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17900, 17800 और 17700 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

    सिर्फ 1 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 13% रिटर्न, जानें आज किन स्टॉक्स पर खेला दांव


    प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत के आज के शानदार फ्यूचर कॉल्स

    REC Future - खरीदें - 114 रुपये, स्टॉपलॉस - 113 रुपये, लक्ष्य - 118

    ICICI Lombard Future - खरीदें - 1114 रुपये, स्टॉपलॉस - 1090 रुपये, लक्ष्य - 1165-1192

    Reliance Future - खरीदें - 2421 रुपये, स्टॉपलॉस - 2395 रुपये, लक्ष्य - 2460

    शिल्पा राउत का सुझाया सस्ता ऑप्शनः Cipla

    शिल्पा राउत ने आज के बाजार में सस्ता ऑप्शन बताने के लिए फार्मा सेक्टर का स्टॉक चुना। उन्होंने कहा कि फार्मा सेक्टर से उन्हें सिप्ला का स्टॉक अच्छा लग रहा है। शिल्पा ने कहा कि इसकी फरवरी के एक्सपायरी वाली कॉल पर उन्होंने दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि सिप्ला की फरवरी के एक्सपायरी वाली 980 के स्ट्राइक वाली कॉल 5.55 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें 10 रुपये से 13 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 3 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना भी नहीं भूलना चाहिए।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

    (डिस्क्लोजर:  Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।