सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में नये हफ्ते के दूसरे दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस कारोबारी हफ्ते पिछले 3 हफ्ते के विजेताओॆ के बीच मुकाबला हो रहा है। इस हफ्ते LKP Securities के रूपक डे, Vighnahara Investment Solutions के विभोर वार्ष्णेय र्और Market Expert राजन शाह के बीच मुकाबला होगा। वहीं पहले दिन की RUPAK DE की टॉप कॉल Delhivery रही जिसने 5% का रिटर्न दिया। VIBHOR VARSHNEY की पहले दिन की टॉप कॉल FDC रही जिसने 5% का रिटर्न दिया जबकि पहले दिन RAJAN SHAH की टॉप कॉल Zensar रही। इसने 3% का रिटर्न दिया।
पहले दिन की समाप्ति पर RUPAK DE के सुझाये स्टॉक्स ने 0.30% का रिटर्न दिया
पहले दिन की समाप्ति पर RAJAN SHAH के सुझाये स्टॉक्स ने 2% का निगेटिव रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY IEX
रूपक डे ने कहा कि इसमें 144.6 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 172 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 139 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Vighnahara Investment Solutions के विभोर वार्ष्णेय का कमाईवाला शेयरः BUY EPL
विभोर वार्ष्णेय ने इस स्टॉक में 156 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 170 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 153 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Market Expert राजन शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Equitas SFB
राजन ने कहा कि इस स्टॉक में 64 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 61 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 67 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Power
रूपक डे ने कहा कि इसमें 209 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 232 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 204 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Market Expert राजन शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gujarat Fluoro
राजन ने कहा कि इस स्टॉक में 3085 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2950 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3270 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।