सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक 16 जुलाई तक 25,000 करोड़ रुपये का क्यूआईपी लॉन्च कर सकता है। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) 7,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस इश्यू में एंकर निवेशक बन सकता है। यह इश्यू 790-800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ सकता है। आज शाम QIP का एलान हो सकता है। यह QIP मौजूदा भाव से 2-3 फीसदी डिस्काउंट पर संभव है। घरेलू MF की ओर से भी QIP के लिए अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है। इसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
आज 16 जुलाई को सुबह 10 बजे के आसपास एसबीआई के शेयर 0.3 फीसदी बढ़कर 820.4 रुपये प्रति शेयर के आसपास कारोबार कर रहे थे। एसबीआई ने अभी तक इस खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
यह क्यूआईपी इश्यू लोन ग्रोथ को बढ़ावा देने, बैंक की बैलेंस शीट को मज़बूत करने और रेग्यूलेटरी शर्तों को पूरा करने की एसबीआई की व्यापक योजनाओं का हिस्सा है। 2017 के बाद यह पहली बार है जब किसी सरकारी बैंक ने शेयर बाज़ार की और रुख किया है।
ब्लूमबर्ग न्यूज ने पहले ही बताया था कि एसबीआई ने इस ट्रांजेक्शन को मैनेज करने के लिए छह निवेश बैंकों को चुना है। इन बैंकों में सिटीग्रुप इंक और एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी की भारतीय शाखाओं केसाथ ही आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मॉर्गन स्टेनली और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड शामिल हैं।
SBI ने मार्च 2027 तक कॉमन इक्विटी टियर 1 (CET1) रेशियो 12 फीसदी पर लाने और पूंजी से रिस्क वेटेड असेट्स रेशियो (CRAR) 15 फीसदी पर लाने का लक्ष्य रखा है। क्यूआईपी से जुटाए पैसे से इन लक्ष्यों को हासिल करने में सहायता मिलने की उम्मीद है। मार्च 2025 तक, एसबीआई का CET1 रेशियो 10.81 फीसदीथा, जबकि इसका CRAR 14.25 फीसदी था।
एसबीआई पर कवरेज करने वाले 50 एनालिस्ट में से 40 ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है, जबकि नौ ने 'Hold' रेटिंग दी है और एक ने 'Sell' रेटिंग दी है। इस साल जनवरी से अब तक इस शेयर में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।