Coal India आज 5% बढ़ा, एक साल में हुआ डबल, ब्रोकरेज को अभी भी दिख रहा दम

नुवामा ने 'BUY' रेटिंग के साथ कहा, सीआईएल वित्त वर्ष 28 तक अपने उत्पादन और निकासी सुविधाओं को 1 बिलियन टन तक बढ़ाने की राह पर है उच्च कोयले की मांग के कारण, ई-नीलामी की कीमतें वित्त वर्ष 2025 में सामान्य होने की संभावना है

अपडेटेड May 03, 2024 पर 8:43 PM
Story continues below Advertisement
Coal India के शेयर में तेजी देखने को मिली है।

Coal India के शेयर में पिछले काफी वक्त से तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ टाइम से काफी बढ़िया रिटर्न दिया है। वहीं आज भी शेयर में तेजी देखने को मिली है। शेयर में आज करीब पांच फीसदी की तेजी देखने को मिली है। एनएसई पर शेयर में 21.60 रुपये (4.76%) की तेजी आई और शेयर 475.50 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही शेयर में पिछले एक साल से भी काफी उछाल देखने को मिला है। वहीं एक साल में शेयर की कीमत डबल हो चुकी है और शेयर ने 100% का रिटर्न दिया है।

BUY रेटिंग

चौथी तिमाही के निराशाजनक आंकड़ों के बावजूद, कई ब्रोकरेज फर्मों के विश्लेषकों ने काउंटर पर 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, प्रीमियम में गिरावट की चिंताओं के कारण सीआईएल की टारगेट कीमतें कम कर दी गईं। नुवामा ने अपने नवीनतम नोट में कहा कि निकट भविष्य में कोयला प्रमुख ईंधन बना रहेगा क्योंकि दुनिया अभी तक नवीकरणीय ऊर्जा पर स्विच करने के लिए तैयार नहीं है।


प्राकृतिक गैस

इसके अलावा, रूस से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में व्यवधान के बीच; ब्रोकरेज ने कहा कि मांग विकल्प के रूप में कोयले की ओर स्थानांतरित हो गई है। नुवामा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24-26 के दौरान बिजली की मांग में 831 मीट्रिक टन सुधार होने पर कोल इंडिया 5% वॉल्यूम सीएजीआर (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) दर्ज करेगी। उच्च कर्मचारी लागत को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने अपने FY25 EBITDA अनुमान में 2% की कटौती की है।

नुवामा 

नुवामा ने 'BUY' रेटिंग के साथ कहा, "सीआईएल वित्त वर्ष 28 तक अपने उत्पादन और निकासी सुविधाओं को 1 बिलियन टन तक बढ़ाने की राह पर है। निरंतर उच्च कोयले की मांग के कारण, ई-नीलामी की कीमतें वित्त वर्ष 2025 में सामान्य होने की संभावना है।" हालांकि, इसने अपना टारगेट पहले के 561 रुपये से घटाकर 537 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

जेफरीज़

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज़ ने भी 520 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ कोल इंडिया स्टॉक पर 'BUY' की सिफारिश की है। ब्रोकरेज ने कहा कि EBITDA में वृद्धि और टैक्स के बाद प्रॉफिट में स्ट्रिपिंग गतिविधि लागत के लिए लेखांकन नीति में बदलाव का प्रभाव शामिल है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 03, 2024 8:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।